काशीपुर :- नही रहे गुरप्रीत सिंह चड्डा, काशीपुर में शोक की लहर
काशीपुर के प्रतिष्ठित व्यवसायी व मंगल भूमि टाइम्स के सम्पादक जसपाल चड्डा के पुत्र गुरप्रीत सिंह चड्डा का कुछ देर पहले ह्रदय गति रुकने से निधन हो गया। उनका अचानक इस तरह चले जाना काशीपुर वासियों के लिये गहरा आघात है।
नही रहे गुरप्रीत सिंह चड्डा,
