फर्जी रजिस्ट्री कर कूट रचित फर्जी नामातरण कराने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध एफआईआर हुई दर्ज


सिंगरौली:-

कलेक्टर ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर एफआईआर दर्ज कराने का दिये निर्देश

सिंगरौली कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के संज्ञान में इस आशय की जानकारी प्राप्त हुई थी कि माड़ा तहसील में 13 व्यक्तियों के नाम फर्जी रजिस्ट्री कर कूट रचित फर्जी नामातरण दूसरे व्यक्ति की जमीन का नामातरण कर दिया गया है। कलेक्टर के द्वारा उक्त जानकारी को तत्काल संज्ञान में लेकर संबंधित तहसील के राजस्व अधिकारियो के माध्यम से उक्त मामले की जॉच कराई गई। जॉच उपरांत यह पाया गया कि कूटरचित रचना कर फर्जी रजिस्ट्री कर कूट रचित फर्जी नामातरण नामातरण आदेश राजेश शाह पिता हीरालाल शाह ग्राम ढेका के द्वारा अपने लेपटॉप तथा कम्पयुटर हार्ड डिस्क में तहसीलदार माड़ा का हस्ताक्षर कम्पयुटर में चस्पा कर फर्जी नामातरण दस्तावेज 13 व्यक्तियों के नाम कूटरचित दस्तावेज तैयार किया जाकर आदेश जारी किया गया है।

जॉच रिपोर्ट प्राप्त होते ही तहसीलदार माड़ा जिला सिंगरौली के द्वारा माड़ा थाने में कूटरचित रचना करने वाले राजेश शाह सहित इस कार्य में समिल 13 व्यक्तियों के नाम एफाईआर दर्ज कराया गया हे। जिसमें प्रदीप कुमार शाह निवासी ग्राम ढेका, उदय कुमार सिंह गोड़ निवासी ढेका, सुरेश कुमार शाह निवासी ढेका, बृजेन्द्र सिंह निवासी ढेका, सिपाहीलाल शाह निवासी ढेका, उर्मिला गोस्वामी निवासी असनी, शिव कुमार शाह निवासी ढेका, महेन्द्र सिंह निवासी ढेका, लालमन शाह निवासी ढेका, बृजेन्द्र सिंह पिता हरि सिंह गोड़, विश्वनाथ सिंह निवासी ढेका, राम सेवक शाह निवासी असनी, राम करण साकेत निवासी असनी संबंधित व्यक्तियो के द्वारा माह जून 2023 से फर्जी रजिस्ट्री एवं नामातरण करने की घटना घटित होना पाया गया हे वही तहसीलदार द्वारा नामातरण के संबंध में आदेश परित नही किया गया है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!