जनपद रामपुर :—-बिलासपुर:—— जिला रामपुर की तहसील बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नैनीताल रोड ईसानगर गांव में स्थित चड्ढा पेपर मिल से रोजाना निकलने वाले गंदे पानी से इलाके के लोगों का जीना दुश्वार है . ये समस्या कोई नयी नहीं बल्कि दशकों से लोग इस समस्या से आहत हैं और सरकार और प्रशासन से मदद की मांग कर रहे हैं . लेकिन हर बार किसानो और ग्रामीणों को सिर्फ आश्वाशन से ही काम चलना पड़ा है . आलम ये है कि मिल से निकलने वाला गन्दा और जहरीला पानी खेतों में जमा होता है चड्ढा पेपर मिल का गंदा और जहरीला पानी मिल के बराबर बंगाली बस्ती की नहर से होता हुआ डांडिया वन के बीच नहर से निकलता हुआ भाखड़ा नहर में मिलता है इसी नहर वन्य जीव जंतु पानी पीते हैं और किसान अपनी फसलों को सींचते हैं जिसके कारण खेतों की उर्वरा शक्ति नष्ट हो रही है और जो फसलें इन खेतों में होती हैं वो कुपोषित रहती हैं उनका प्रयोग सेहत के लिए हानिकारक साबित हो रहा है . इतना ही नहीं मिल से निकलने वाले गंदे और बदबूदार पानी से इलाके के लोगों का जीना दुश्वार है . मिल के प्रदूषित पानी के नाले से किसानों की सैकड़ों बीघा जमीन बंजार हो गई है पर्यावरण विभाग व वन विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है ऐसा लगता है जैसे कि पर्यावरण विभाग की मिली भगत से चड्ढा पेपर मिल का पानी इस नहर में छोड़ा जा रहा है. यहां के स्थानीय लोगों और किसानो की तरफ सरकार और प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है इस चड्ढा पेपर मिल से निकलने वाले प्रदूषित पानी से स्थानीय लोगों में महामारी फैलने का खतरा सदैव बना रहता है
चड्ढा पेपर मिल का वेस्ट गंदे पानी को नाले में बहाने से स्थानीय ग्रामीण लोग और किसान परेशान
