प्रेस दिवस के मौके पर जिला उपाध्यक्ष ने पत्रकारों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की दी जानकारी


जनपद रामपुर:-

बिलासपुर। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर शनिवार को प्रेस क्लब ( रजि.) जनपद रामपुर स्थित “प्रेस कक्ष” में प्रेस क्लब की ओर से सेमिनार आयोजित की गई। सेमिनार का उद्घाटन जिला अध्यक्ष जयदीप कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर गुप्ता ने कहा कि मीडिया प्रजातंत्र का सशक्त प्रहरी है। न्यायपालिका, विधायिका व कार्यपालिका के बाद मीडिया को चौथा स्तंभ के रूप में जाना जाता है। मीडिया लोकतंत्र व लोगों के बीच सेतु का काम करती है। उन्होंने कहा कि पत्रकार लेखनी के माध्यम से समाज को न केवल दिशा देते हैं बल्कि समस्याओं व गड़बड़ियों को उजागर भी करते है। समारोह में जिला अध्यक्ष ने तीन वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया। इस अवसर पर सरकार द्वारा पत्रकारों के लिए सरकार प्रायोजित योजनाओं की जानकारी | मीडिया प्रभारी एवम् जिला उपाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार रमेश कुमार कश्यप ने पत्रकारों के लिए सरकार प्रायोजित योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि पत्रकार बीमा योजना,पेंशन योजना बेहतर है। उन्होंने जिले के सभी पत्रकारों को उक्त योजनाओं से लाभान्वित होने का सुझाव दिया।

चुनौतियों व समस्याओं पर चर्चा

इस दौरान आज के डिजिटल जिंदगी में पत्रकारों के समक्ष आने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई। कहा कि सोशल मीडिया पर आने वाले फेंक न्यूज से बचें। आज के दौर में सोशल मीडिया पर कई तरह के भ्रामक संदेश भी दिए जा रहे हैं। इससे हमें सावधान रहने की आवश्यकता है। मौके पर कई पत्रकार मौजूद थे।

आईना दिखाने का सशक्त माध्यम है मीडिया : जिला अध्यक्ष

बिलासपुर में शनिवार को प्रेस दिवस का आयोजन जिला अध्यक्ष अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर मीडिया के सामने चुनौतियां विषयक परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री एस के गुप्ता ने कहा कि समाज को आईना दिखाने का सशक्त माध्यम मीडिया है और वक्त के साथ इसकी जिम्मेदारी भी बढ़ी है। इसमें कोई शक नहीं कि मीडिया के सामने हाल के दिनों में चुनौतियां भी बढ़ी है। उन चुनौतियों का सामना मीडिया भी कर रही है। वरिष्ठ पत्रकार कुलविंदर सिंह मान ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता आंदोलन में जितनी भूमिका नेताओं, स्वतंत्रता सेनानियों की है, उतनी भूमिका मीडिया की भी थी। मीडिया को अपने पत्रों में सही और सच्ची बात लिखनी चाहिए। खबर सकारात्मक और नकारात्मक हो सकती है। लेकिन नजरिया सकरात्मक होना चाहिए। साथ ही मीडिया की बेहतरी के लिए होना चाहिए प्रयास भी होने चाहिए मान ने मीडिया के सामने व्याप्त चुनौतियों का जिक्र करते हुए कहा कि मीडिया माफिया के निशाने पर है। ऐसे में प्रशासनिक ओहदेदारों को मीडिया को सहयोग व संरक्षण प्रदान करना चाहिए। नितिन गर्ग ने प्रशासन और मीडिया को एक दूसरे का पूरक बताते हुए कहा कि प्रेस दिवस के मौके पर महज खानापूर्ति की जाती है जबकि मीडिया की बेहतरी के लिए इस मौके पर विचार होना चाहिए। ठाकुर दुर्वेश सिंह ने कहा कि प्रशासन और मीडिया के बीच दूरियां खत्म होनी चाहिए। समाज और प्रशासन की समस्या का सही चित्रण कर नए समाज के निर्माण में मीडिया की अहम भूमिका निभाने का संकल्प आज लेना चाहिए। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार एवं संरक्षक नज़ीर दूला ख़ां,अली अहमद नासिर खां अयूब अली आमिर याकूब अरुण कश्यप समेत कई पत्रकार उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!