जनपद रामपुर🇮🇳🇮🇳
नित्य समाचार👁👁
प्रधान संपादक
डी के सिंह🙏🙏
रामपुर।👉स्वास्थ्य विभाग ने अनियमितताएं पाए जाने पर फैमिली ओर मैट्रिक्स अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया था। लेकिन सेंटर संचालक सील अल्ट्रासाउंड सेंटर खुलवाने में कामयाब रहे ओर स्वास्थ्य विभाग ने भी आखिरकार खानापूर्ति करते हुए आनन फानन में सेंटर खोल दिए।ज्ञात हो कि बीते बुधवार नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी डॉ सत्यप्रकाश व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तहसील सदर के ग्राम दुर्गनगला स्थित मैट्रिक्स डायग्नोस्टिक सेंटर और मिनी बाइपास के निकट जीवन रेखा हॉस्पिटल व शाहबाद गेट स्थित न्यू फैमिली अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी की थी। जहां छापेमारी में टीम ने पाया था कि इन सेंटरों पर पंजीकृत चिकित्सक ऑपरेटर मौजूद नही थें, साथ ही अल्ट्रासाउंड मशीन संचालित थी,जबकि बिना पंजीकृत चिकित्सक की अनुपस्थिति में अल्ट्रासाउंड मशीन का खुला होना पीसीपीएनडीटी अधिनियम,1994 के विरुद्ध दोनों सेंटरों की मशीनों को सील कर दिया था।मगर संचालक इन सेंटरों को संचालित करने के बाद विभाग की कार्रवाई को धत्ता बता रहे।