रामपुर :-
किसान यूनियन ने तहसील सदर में प्रदर्शन कर उप जिला अधिकारी को सोपा ज्ञापन।
शनिवार रामपुर पूर्व निर्धारित कार्य क्रम के अंतर्गत किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने तहसील दिवस की अध्यक्षता कर रहे अतिरिक्त उप जिला मजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन सोंपा इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव उस्मान अली पाशा ने कहा जिला प्रशासन किसानों से पर्याप्त मात्रा में फास्फेटिक उर्वरक होने का दावा कर रहा है जबकि किसी भी समिति के पास उर्वरक उपलब्ध नहीं है जिस कारण किसान अपनी रवि फसलों की बुवाई नहीं कर पा रहा है इतना ही नहीं प्राइवेट उर्वरक विक्रेता खुलेआम किसानों का शोषण कर रहे हैं यह लोग किसानों को फास्फेटिक उर्वरक 100 से 200 रुपए प्रति बोरा महंगा बेच रहे हैं और साथ में कोई ना कोई कम प्रचलित उत्पाद जिंक जॉइम कृषि रसायन या घटिया दर्जे का बीज जबरदस्ती दे रहे हैं उन्होंने आगे कहा उद्यान विभाग की स्वार पौधशाला से यहां पर तैनात इंचार्ज द्वारा लगभग 7 लाख रुपए के पौधे किसानों को न देकर प्राइवेट नर्सरी मालिकों के हाथों बेच दिए हैं उन्होंने जांच कर कार्रवाई की मांग की प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में इरशाद अली पाशा नूर मोहम्मद शमी अख्तर जमीर अहमद विनोद कुमार दिनेश कुमार फुरकान अली आदि लोग मौजूद रहे।