उप जिलाधिकारी बिलासपुर की अध्‍यक्षता में तहसील बिलासपुर में पर्यवेक्षक/बीएलओ की बैठक


जनपद रामपुर :-   बिलासपुर :-                 *उप जिलाधिकारी महोदय बिलासपुर* की अध्‍यक्षता में वि0स0नि0 क्षे0 36- बिलासपुर की तहसील बिलासपुर के भाग सं0 01 से 240 तक पर्यवेक्षक/बीएलओ की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें उनके रविवार काे बूथ पर उपस्थित रहना एवं सोमवार को घर-घर सत्‍यापन कर फॉर्म 6,7,8 भरना तथा तहसील बिलासपुर में एईआरओ को एवं तहसील स्‍तरीय अधिकारीगणों को लक्ष्‍य को सेामवार तक पूर्ण करने हेतु आदेशित किया गया। इसके अतिरिक्‍त कल दिनांक 17-11-24 व 18-11-24 को अधिकारीगणों तथा पर्यवेक्षकों को बूथों पर भ्रमणशील रहने हेेेतु निर्देशित किया गया तथा जो भी बीएलओ अनुपस्थित पाया जाता हैै, तो उनके विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

बैठक में भाग सं0 01 से 240 तक बीएलओ,पर्यवेक्षक, तहसीलदार महोदय, खण्‍ड शिक्षाधिकारी महोदय, सीडीपीओ महोदया, एडीओ पंचायत, वी0आर0सी0 आदि उपस्थित रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!