मुरादाबाद कमिश्नर आंजनेय कुमार का बयान


संभल – :-

UP संभल के शाही जामा मस्जिद का सर्वे करने पहुँची जिला प्रशासन की टीम व स्थानीय लोगों के बीच टकराव हो गया।

दरअसल हिन्दू पक्ष का दावा था की यह मस्जिद हरिहर मंदिर है। इस दावे की सत्यता की जाँच के लिए अदालत ने सर्वे का आदेश दिया था।👇🏻

संभल में 3 लोगों की हुई मौत,संभल में पुलिस ने नहीं चलाई गोली,सर्वे की सभी पक्षों को पहले ही सूचना दी गई थी,संभल में सुबह 7 बजे शांति से शुरू हुआ सर्वे,2 घंटे बाद मस्जिद घेर पथराव किया गया,3 तरफ से लोगों ने आकर किया पथराव,पुलिस ने आंसू गैस और रबर बुलेट चलाई,SDM का पैर टूट गया, CO के छर्रे लगे,‘मेरे और DIG की मौजूदगी में पथराव हुआ,15-25 साल की आयु वर्ग के लोगों ने किया पथराव,महिलाएं भी पथराव में शामिल थी,संभल घटना के मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए जा रहे है,कुछ लोगों ने शहर को आग में झोंकने की कोशिश की,4 पुलिस अधिकारी, 1 SDM और 20 जवान हुए घायल,पत्थरबाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे,संभल में पुलिस ने नहीं की फायरिंग,‘बाहर के लोगों की जांच की जा रही है’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!