जनपद रामपुर :- जिला रामपुर की तहसील बिलासपुर में सरकारी धान क्रय केंद्रों पर फर्जी तरीके से धान की तौल रोकने,भ्रष्ट्राचारी लेखपालों को हटाने व बिजली संबंधी आदि पांच सूत्रीय मांगों को लेकर भाकियू टिकैत ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।साथ ही एसडीएम को अपना ज्ञापन सौंपा।इस दौरान भाकियू चढ़ूनी गुट छोड़कर आए दर्जनभर किसानों को संगठन में शामिल भी किया गया।सोमवार की दोपहर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के तमाम कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष सरदार जगजीत सिंह गिल व जिला प्रवक्ता सरदार मंजीत सिंह अटवाल के नेतृत्व में हाईवे स्थित नवीन मंडी में कैम्प कार्यालय पर एकत्र हुए।जहां पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनभर किसानों के साथ भाकियू चढ़ूनी गुट से इस्तीफा देकर आए स.गुरचरण सिंह सिद्धू को जिला संयोजक,सतनाम सिंह को जिला महामंत्री व दलजीत सिंह को जिला सचिव नियुक्त किया गया।इसके पश्चात सभी किसानों ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध जताया प्रदर्शन की सूचना पर पहुंचे उप जिलाधिकारी अनुराग सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। किसानों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष व जिला प्रवक्ता ने कहा कि मंडियों में चल रहे क्रय-केन्द्रों पर फर्जी तरीके से धान तौले जा रहे है,धान सुपरफाइन लेकर कामन की पर्ची दी जा रही है, उन्होंने फर्जी तौल रोकने की मांग की है,इसके अलावा जिले में भारी मात्रा में पूरब से मंसूरी धान की आवक हो रही है,जिसकी हमें आशंका है उसका चावल ही सरकार को दिया जाएगा जबकि किसान को चपत लग रही है। स्थानीय तहसील में पटवारियों द्वारा भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है,उनकी मांग है कि इन भ्रष्ट्राचारी लेखपालों को हटाया जाए।इसके अलावा बिजली आदि के मुद्दे भी उठाए गए।इस मौकें पर शिवदेव सिंह जोगिंदर सिंह,मंगत सिंह,लखविंदर सिंह,सर्वजोत सिंह,गुरप्रीत सिंह अटवाल आदि मौजूद रहे।
बिलासपुर में भाकियू कार्यकर्ताओं ने की केंद्रों पर फर्जी तौर रोकने व भ्रष्ट लेखपालों को हटाने की मांग

