जनपद रामपुर:-
बिलासपुर/केमरी। प्रशासनिक अधिकारियों ने बुल्डोजर चलवाकर तीन स्थानों से राजस्व भूमियों को कब्ज़ा मुक्त करवाया।साथ ही पुनः कब्ज़ा करने पर उन्हें क़ानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी।ज्ञात हो कि पालिका के वार्ड मुहल्ला टांडा हुरमतनगर व मुहल्ला बिशारदनगर के अलावा तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव पृथ्वीपुर उर्फ़ चिड़ियाखेड़ा के लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायती पत्र सौंपकर स्थानों राजस्व भूमियों को कब्ज़ा मुक्त कराने की मांग की थी।सोमवार को टीम डीएम के निर्देश पर सबसे पहले पृथ्वीपुर उर्फ़ चिड़ियाखेड़ा में कार्रवाई की। यहां टीम ने नाले की भूमि की पैमाईश की और भूमि को कब्ज़ा मुक्त करवाया।साथ ही कब्जाधारियों को जमकर हड़काया।इसके बाद टीम ने नगर पालिका की टीम के साथ संयुक्त अभियान चलाया।टीम ने मुहल्ला टांडा हुरमतनगर स्थित नवीन परती की भूमि गाटा संख्या 141व रकवा 0.121 हेक्टयर की पैमाईश कर उसे कब्ज़ा मुक्त करवाया।साथ मुहल्ला बिशारद नगर में गाटा संख्या 260 मि.रकवा 0.085 हेक्टेयर पर अवैध रूप से निर्माण कराए गए लोहे के टीनशैड व भूसे के बोगे को बुल्डोजर से ध्वस्त कराकर कब्ज़ा मुक्त करवाया साथ ही कब्जाधारियों को जमकर हड़काया।टीम में नायब तहसीलदार राजेश कुमार, मानवेंद्र सिंह और अधिशासी अधिकारी डा. नितिन कुमार गंगवार के अलावा हल्का लेखपाल यशपाल चौधरी आदि मौजूद रहे।