शाहबाद के राजकीय पॉलीटेक्निक में रोजगार मेला एवं कैरियर काउन्सलिंग 11 को


जनपद रामपुर:-

 

जिला रामपुर में मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत जनपद के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सेवायोजन विभाग द्वारा रोजगार संगम पोर्टल लॉच किया है।रोजगार संगम पोर्टल के माध्यम से जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय पॉलीटेक्निक शाहबाद के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय रोजगार मेला एवं कैरियर काउन्सिलिंग का आयोजन आगामी 11 दिसम्बर 2024 को प्रातः 10 बजे से किया जाएगा। सोमवार को जिला रोजगार सहायता अधिकारी अभिषेक पन्त ने बताया कि रोजगार मेले में पुखराज हेल्थ केयर प्रा0लि0, प्रयाण ग्लोबल सर्विसेज एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड नोएडा, फर्स्ट मेरिडियन ग्लोबल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड,जय हिंद प्राइवेट लिमिटेड पुणे में, जॉनडीयर प्राइवेट लिमिटेड पुणे में,एमआरएफ प्राइवेट लिमिटेड दहेज गुजरात में एवं डिक्सन टेक्नोलॉजीज (भारत) लिमिटेड नोएडा कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।बताया कि प्रतिभागी अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा,साक्षात्कार के समय अपना पासपोर्ट साइज फोटो एवं समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति आवश्यक है। रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिए रोजगार संगम पोर्टल पर बेरोजगार अभ्यर्थी का पंजीयन होना अनिवार्य है।इच्छुक अभ्यर्थी मेले में प्रतिभाग हेतु अपनी योग्यतानुसार अपना पंजीयन अवश्य कराएं तथा किसी भी कम्पनी पर आवेदन कर सकते है।उन्होंने बताया कि रोजगार मेला पूर्णतया निःशुल्क है।यदि कोई भी कम्पनी अभ्यर्थियों से कॉल/एसएमएस के माध्यम से कोई फीस या धनराशि की मांग करती है तो किसी भी तरह का भुगतान न करें।इस हेतु यात्रा-भत्ता देय न होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!