*संभल -अपडेट*
संभल हिंसा के बाद एक्टिव मोड में पुलिस
हिंसा में शामिल संदिग्ध लोगों के घरों पर पुलिस की दबिश
सपा सांसद के मोहल्ले में भारी पुलिस बल के साथ पुलिस ने दी दबिश
कई घरों पर भी पुलिस की दबिश जारी
SP, ASP और CO के नेतृत्व में दबिश जारी
नखासा थाना इलाके के दीपा सराय इलाके का मामला
संभल हिंसा के बाद पुलिस की ताबड़तोड़ दबिश जारी
SP सांसद के इलाके में भारी पुलिस बल के साथ दबिश
पुलिस ने 13 घरों पर दबिश के दौरान बरामद किए तमंचे और कारतूस
एक घर से 93 स्मैक की पुड़ियों को भी किया बरामद
पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया
SP कृष्ण कुमार विश्नोई और ASP के नेतृत्व में दो थानों की फोर्स के अलावा RRF, RAF ने दी दबिश
नखासा थाना इलाके का मामला