जनपद रामपुर :- सार्वजानिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत भारतीय खाद्य निगम के गोदामो से खाद्यान्न का उठान कर सीधे उचित दर विक्रेताओं तक सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था के संचालन में दिन प्रतिदिन होने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए जिला स्तरीय कमेटी की बैठक।
👉 बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी रामपुर, जिला खाद्य विपणन अधिकारी रामपुर, समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी रामपुर, समस्त पूति निरीक्षक, समस्त परिवहन एवं हैन्डलिंग ठेकेदार, भारतीय खाद्य निगम, एस0डब्लू0सी0 तथा सी0डब्लू0सी0 के डिपो मैनेजर उपस्थित रहे। 👉 बैठक में समीक्षा के दौरान पाया गया कि जनपद में भारतीय खाद्य निगम के गोदामों से उचित दर दुकानों तक सीधे खाद्यान्न पहुंचाया जा रहा है।
👉 जनपद में गेंहू एवं चावल के कुल 485 ग्रुप बनाये गये है। मैसर्स इंजन आई कनेक्ट प्रा0लि0 के बैवसाईट पर उपलब्ध रिपोर्ट का अवलोकन किये जाने पर खाद्यान्न पहुंच की निम्नानुसार स्थिति पायी गयी।
👉 1 जियोफेन्स की स्थितिः- उचित दर दुकानों पर गेंहू एवं चावल के 1570 डिलीवरी के सापेक्ष 404 डिलीवरी जियोफेन्स के अन्तर्गत (विक्रेता की उचित दर दुकान की चौहद्दी से 500 मीटर के अन्दर) तथा 1166 डिलीवरी जियोफेन्स के बाहर पाया गया।
👉 इलैक्ट्रानिक प्रुफ ऑफ डिलीवरी की स्थितिः- उचित दर दुकानों तक गेंहू एवं चावल के 1570 डिलीवरी के सापेक्ष 0-24 घंटे (निर्धारित समय) के अन्दर कुल 202 डिलीवरी विक्रेताओं द्वारा ऑनलाईन रिसीव किया गया तथा षेश 1368 डिलीवरी निर्धारित समय के उपरान्त रिसीव किया जाना पाया गया।
👉 अनाधिकृत रूट स्टापेंज की स्थितिः- उचित दर दुकानों पर पहुंचाये गये 353 कन्साइनमेंट के सापेक्ष 197 कन्साईनमेंट को निर्धारित स्टापेंज से अधिक स्टापेंज पर रोककर विक्रेतों के दुकान तक खाद्यान्न पहुंचाया गया।
👉 उचित दर दुकानों पर पहुंचाये गये 352 कन्साइनमेंट के सापेक्ष 275 कन्साईनमेंट निर्धारित रूट से विचलन करते हुये उचित दर दुकानों तक खाद्यान्न पहुंचाया जाना पाया गया।
👉 बैठक में सिंगल स्टेज व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन न होने के कारण परिवहन ठेकेदारों से र्प्याप्त मात्रा में वाहन उपलब्ध कराकर निर्धारित रोस्टर के अन्तर्गत खाद्यान्न का उठान करने, वाहनों को उचित दर दुकानो के जियो फेन्स के अन्दर अनिवार्य रूप से पहुँचाए जाने, निर्धारित रूट पर वाहन का संचालन करते हुये उचित दर दुकानों तक खाद्यान्न पहुंचाये जाने तथा खाद्यान्न पहुंचने के तुरन्त बाद ही ई-पॉस मशीन के माध्यम से खाद्यान्न को ऑनलाईन रिसीव किये जाने के साथ-साथ एक माह के अन्दर सिंगल स्टेज व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किये जाने हेतु जाने हेतु निर्देशित किया गया।