मंडलीय क्रीड़ा एवं शैक्षिक प्रतियोगिता में रामपुर प्रथम, बिजनौर द्वितीय


जनपद रामपुर:-

जिला रामपुर में फिजिकल कॉलेज के मैदान महात्मा गांधी स्टेडियम में शनिवार को परिषदीय विद्यालयों की एक दिवसीय मंडलीय क्रीड़ा एवं शैक्षिक प्रतियोगिता संपन्न हुई।इसमें मुरादाबाद मंडल के रामपुर,बिजनौर,अमरोहा, संभल और मुरादाबाद जिले के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता के सुबह के सत्र का शुभारंभ नगर विधायक आकाश सक्सेना ने सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं उनके समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

उनके साथ एडी बेसिक मुरादाबाद बुद्ध प्रिय सिंह एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी राघवेंद्र सिंह एवं डायट प्राचार्य नीलम रानी टम्टा उपस्थिति रही।

इसके बाद नगर विधायक ने गुब्बारे उड़ाकर एवं पिछले वर्ष के चैंपियन को मशाल भेंट कर प्रतियोगिताओं को शुभारंभ कराया।मैदान पर उपस्थित मुरादाबाद मंडल के सभी जिलों के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए नगर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि बेसिक शिक्षा में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस उन्हें निखारने की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि 2017 के बाद से बेसिक शिक्षा में बड़ा बदलाव आया है।जो इस वक्त सबके समक्ष दिखाई दे रहा है।उन्होंने मैदान पर उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक है खेलों के माध्यम से बच्चों का सिर्फ शारीरिक और मानसिक विकास ही नहीं बल्कि सर्वांगीण विकास होता है।प्रतियोगिता के शाम के सत्र में कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने रामपुर को विजेता की ट्रॉफी तथा बिजनौर को उपविजेता की ट्रॉफी प्रदान की।कृषि राज्य मंत्री ने मैदान पर उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल अनुशासन और सफलता का आधार है।खेलों के माध्यम से हम अनुशासित रहना सीखते हैं। जो कि आगे चलकर हमें सफलता दिलाती है।उन्होंने कहा कि जहां खेल और हुनर मिलते हैं। वहां भविष्य बनता है।कहा कि प्रधानमंत्री जी ने भी खेलों को फिट इंडिया मूवमेंट से जोड़ा है। जिसके माध्यम से हम और हमारा स्वास्थ्य फिट रह सकता है।उन्होंने कहा कि खेल वह माध्यम है जो हमें अनुशासन,मेहनत और टीमवर्क सिखाता है। अतः हम कह सकते हैं कि खेल अनुशासन और सफलता का आधार है।एडी बेसिक मुरादाबाद श्री बुद्ध प्रिय सिंह ने मैदान पर उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमें सिखाते हैं हार कर भी जीतना।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी नंदकिशोर कलाल ने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि अगर 100 बच्चे किसी प्रतियोगिता में भाग लेते हैं तो 10 ही जीतते हैं 90 नहीं जीत पाते हैं इससे उन बच्चों को निराश नहीं होना चाहिए।

उन्होंने कहा जीत और हार एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। हमें हार को भी स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी।डायट प्राचार्य नीलम रानी टम्टा ने मैदान पर उपस्थित सभी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं जीवन जीने का तरीका भी है।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने मैदान पर खेल प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक है।

रामपुर को कुल 220 अंक प्राप्त हुए तथा बिजनौर को 152 अंक प्राप्त हुए।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष रविंदर गंगवार ने संघ की तरफ से कृषि राज्य मंत्री को स्मृति चिन्ह प्रदान किया।इस अवसर पर एडी बेसिक मुरादाबाद बुध प्रिय सिंह,डायट प्राचार्य नीलम रानी टम्टा,बेसिक शिक्षा अधिकारी राघवेंद्र सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी मदनलाल वर्मा, स्वदीप कनौजिया,अशोक कुमार, बबीता सिंह,मनोज सिंह, राजेंद्र सिंह बोरा,सुनील सक्सैना,डॉ अनूप सिंह,मोहित सक्सेना,सैयद अफाक हुसैन, रहमत अली,मोइन मियां,सुषमा तोमर,वैशाली,आरती,आलिया, गुरप्रीत सिंह,प्रदीप भटनागर, मनोज निमेश,प्रताप सैनी, बबीता सिंह,जीवन सिंह बिष्ट ,दीपक पुंडीर,रूपा रानी,राना तलत,डॉ मोनिका शर्मा,संतोष प्रसाद, नितिन राजपूत,शाहीन,फ़ज़ल अफाक,उमेश पाल सिंह, भुजवीर सिंह,सुखलाल सिंह, सलीम अहमद,वेलेंटीना विक्टर, फारूक अली,नीता रानी,वर्षा गर्ग,संजीव गंगवार,नीतू सिंह, जयप्रकाश,अरविंद कश्यप, विक्रम सोलंकी,चिरंजीव गुड्डू आदि उपस्थित रहे।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!