जनपद मुरादाबाद:-
सह- सम्पादक / आर के कश्यप
कुंदरकी। थाना क्षेत्र के ग्राम हुसैनपुर छिरावली निवासी एक युवक पर गांव की ही एक युवती ने अपना व्हाट्सएप हैक करने व अपने परिचित व्यक्ति से चैटिंग माध्यम से 5000 रुपए की ठगी करने का युवक पर आरोप लगाया है। युवती ने थाने में शिकायती पत्र देते हुए आरोपी युवक के विरुद्ध पुलिस से कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
क्षेत्र के ग्राम हुसैनपुर छीरावली निवासी निधि पुत्री राजेश सिंह का कहना है कि वह मुरादाबाद स्थित एक पेट्रोल पंप पर जॉब करती है, पेट्रोल पंप पर एक व्यक्ति का आना जाना रहता है जिससे उसका पैसों का लेनदेन भी रहता है। आरोप है कि उसी के गांव के आंशु पुत्र ओंकार ने करीब दो महीने पहले उसका व्हाट्सएप है कर लिया था और चैटिंग करके उसके परिचित व्यक्ति से 5000 रुपए गांव के ही जन सेवा केंद्र संचालक आमिर उस्मानी के खाते में लगवा दिए थे, लगवाए पैसे उसने जन सेवा संचालक से निकलवा लिए थे। युवती का कहना है कि जब उसे मामले की जानकारी हुई तो उसने अंशु से पैसे वापस मांगे, पैसे मांगने पर अंशु ने उसे कुछ समय बाद पैसे देने का वादा किया लेकिन अब वह पैसे देने में टाल मटोल कर रहा है और युवती को धमकियां दे रहा है। युवती की शिकायत पर पुलिस
फिलहाल मामले की जांच पड़ताल कर रही है।