जनपद रामपुर:- रामपुर ज़िले मे रामपुर के सैफनी थाना क्षेत्र में एंटी करप्शन टीम ने बिजली विभाग के जेई विकास संतोषी को 35 हजार की रिश्वत लेते दबोच लिया, जेई ने बिजली का मीटर बदलने के लिए 35 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी जिसके चलते पीड़ित ने एंटी करप्शन टीम से संपर्क साधा था जिसको लेकर आज एंटी करप्शन की टीम ने बिजली विभाग के जेई को 35 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया और गिरफ्तार कर अपने साथ ले गए। वही शिकायतकर्ता ने बताया कि मीटर का बिल नहीं निकलने की शिकायत हमने बिजली विभाग के जेई से करी थी जिसके बाद जेई ने मीटर बदलने के नाम पर ₹60 हजार मांगे थे लेकिन घर की स्थिति दिखाने के बाद जेई ने 35 हजार की मांग करी थी जिसकी शिकायत हमने एंटी करप्शन टीम से करी और उन्होंने आज बिजली विभाग के जेई को रंगे हाथों पकड़ लिया।
इस विषय पर शिकायतकर्ता मोहम्मद कासिम ने मीडिया से बात करते हुए कहा,, बिजली को लेकर बात हुई थी लगभग पौने दो महीने पहले, उनसे जब बातचीत हुआ तो हमारा बिल नहीं निकल रहा था उनसे जाकर शिकायत किया कि हमारा बिल नहीं निकल रहा है या तो आप मीटर चेंज कर दीजिए या फिर बिल निकालने का कोई सिस्टम बना दीजिए ताकि बिल चालू हो जाए। हम गरीब आदमी है अगर ज्यादा बिल हो जाएगा तो हम कैसे जमा कर पाएंगे तो इन्होंने कहा कि ठीक है अगर हम आपका मीटर चेंज करते हैं या फिर बिल चालू करते हैं तो इसमें आपको ₹60000 देना होंगे। मैंने उनसे बोला कि 60000 हम किस चीज के देंगे तो उन्होंने कहा कि नहीं 60000 तो देने होंगे फिर हम आपका मीटर खत्म कर देंगे और आपका नया मीटर चालू कर देंगे। हमने इनको घर पर बुलाया और इनसे कहा कि आप हमारे घर की स्थिति देख लिए और मीटर देख लिए चालू है इन्होंने हमारे घर की स्थिति देखी और चाय वगैरा पी और उसके बाद बोले कि हम ₹35000 लेंगे और इससे कम हम नहीं लेंगे, नहीं तो आपके खिलाफ कार्रवाई होगी। यह मीटर नासिर के नाम का था वह मेरा भतीजा है। फिर उसके बाद यह जो एंटी करप्शन वाली टीम है उसके पास गए हम उनसे हमने शिकायत करी तो वह बोले ठीक है कोई बात नहीं अगर आपके ऊपर ऐसा दबाव बनाया जा रहा है तो फिर हम इन्हें पकड़ते हैं