जल्द सीवर लाइन और सड़क को ठीक नही कराया तो बड़ा आंदोलन होगा: फ़ैसल लाला


 

जनपद रामपुर:-

रामपुर।आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं रामपुर ज़िला प्रभारी फ़ैसल ख़ान लाला के नेतृत्व में मंगलवार को गांधी समाधी स्थित जल निगम के दफ्तर पर पहुंचकर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और सभासदों ने एक्सईन को सम्बोधित ज्ञापन सहायक अभियंता को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि रामपुर नगर पालिका क्षेत्र में लगभग 6 माह से मौहल्ला पहाड़ी गेट से तालाब मुल्ला एरम की तरफ जाने वाली सड़क पर सीवर लाइन बैठने के कारण पूरी सड़क धस गई है इसी सड़क पर एक जगह बिजली के दो संयुक्त खम्बों पर ट्रांसफार्मर रखा है जोकि सड़क बैठने की वजह से बिल्कुल गिरने की कगार पर है यदि बिजली के खम्बों सहित ट्रांसफार्मर गिरा तो आस-पास के घरों में रहने वाले लोग बड़े हादसे का शिकार हो सकते हैं जिसकी पूर्णतया जवाबदेही आपकी होगी।फ़ैसल लाला ने कहा कि लगभग 6 माह से सड़क धसने के कारण उपरोक्त रास्ते पर आवागमन बिल्कुल ठप है जिससे लोगों को बेहद कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!