जनपद रामपुर:-
एसडीएम के आदेश पर पहुंची टीम,किसान ने की थी शिकायत
बिलासपुर।किसान द्वारा की गई शिकायत के आधार पर राजस्व टीम ने कार्रवाई करते हुए चकरोड की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त करा दिया।साथ ही कब्जाधारियों को पुनः कब्जा करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।तहसील क्षेत्र के उधमपुर गांव के रहने वाले परमेश्वरी पुत्र हरप्रसाद ने विगत दिनों उप जिलाधिकारी अनुराग सिंह से शिकायत की थी। जिसमें बताया गया था कि उसके गांव में चकरोड की भूमि गाटा संख्या -206 में स्थित है।इस पर गांव के ही रहने वाले कुछ दबंग लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है।चकरोड पर अवैध कब्जा होने की वजह से वह तथा अन्य किसान अपने खेतों तक आसानी से नही पहुंच पा रहे हैं,और न ही कृषि यंत्रों की आवाजाही संभव हो पा रही है। शिकायत प्राप्त होने के बाद एसडीएम ने तहसीलदार निश्चय कुमार को मामले की जांच व उचित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।तहसीलदार ने बताया कि राजस्व कर्मियों ने गांव पहुंचकर चकरोड की पैमाइश की और इसके बाद उसे कब्जामुक्त करा दिया। अवैध कब्जेदारों को चेताया भी गया कि यदि उन्होंने पुनः चकरोड को बंद करने का प्रयास किया,तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।किसानों से कहा गया कि वह इस मार्ग से आवाजाही करें और कोई भी समस्या उत्पन्न हो तो,तत्काल अवगत कराएं।