हिरनखेड़ा-बहांपुर से गुजर रही भाखड़ा नदी में तीन से चार मगरमच्छ होने से ग्रामीणों में खौफ


 

जनपद रामपुर:-

जिला रामपुर की तहसील बिलासपुर के गांव  हिरनखेड़ा-बहांपुर  से गुजर रही भाखड़ा नदी से निकलकर खेतों में पिछले दो हफ्तों से मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है,सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के साथ पहुंचकर कांबिग की लेकिन अभी तक कोई सफलता नही मिल पाई।मामला तहसील क्षेत्र का है।हिरनखेड़ा,बहांपुर-गंगापुर के बीच बह रही भाखड़ा नदी में दो से तीन बड़े मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।इस दौरान ग्रामीण अपने खेत और नदी के आसपास जाने से भी कतरा रहे हैं।सोमवार को मगरमच्छ के नदी से निकलकर रेत पर टहलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही ग्रामीण हरकत में आ गए और लाठी-डंडे लेकर और डरते-डरते अपने खेतों पर पहुंचें वही वीडियो सामने आते ही वन दरोगा अमर सिंह यादव टीम के साथ गांव पहुंचे और ग्रामीणों के साथ मौकें पर पहुंचें इसके बाद टीम ने नदी के आसपास मगरमच्छों की खोजबीन के लिए कांबिंग की लेकिन घंटेभर तक खोजबीन के बावजूद भी मगरमच्छों को कोई पता नहीं चल सका।वन क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने बताया कि सूचना के बाद टीम नदी के पास डेरा डाली हुई है, लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मगरमच्छों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है,जल्द ही टीम मगरमच्छों को पकड़ लेगी।गांव की प्रधान जीनत जहां के देवर उवैस खां,शाहवेज खां उर्फ बाबू, शाहवेज खां,शाजिम खां,शाहरोज खां,जमन, गुलफाम खां,रिहान खां, यासिर खां जुनैद खां आदि ने बताया कि नदी से निकलकर खेतों के आसपास अलग-अलग स्थानों पर दो से तीन मगरमच्छ पिछले दो हफ्तों से देखें जा रहें जा रहे हैं,जबकि नदी के पास बच्चें आदि भी खेलते हैं,अब लगातार मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है,आरोप है कि वन विभाग को इसी लगातार सूचना देने के बावजूद भी टीम मौके पर नही पहुंची,दो सप्ताह बीताने के बाद टीम नही पहुंची,उनका कहना है कि गांव में किसानों के खेत नदी से मिलें हुए है,बच्चें व्गैरा भी खेलते हैं,अगर मगरमच्छ पकड़े नही गए तो,बड़ा खतरा बन सकते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!