जनपद रामपुर:-
राहगीरों व नागरिकों ने जताया विरोध,गिनाई समस्याएं
बिलासपुर।आबादी के बीच लगे हैंडपंप का रिबोर कराकर दूसरा लगवाने की मांग को लेकर राहगीरों व नागरिकों ने विरोध जताया साथ ही समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की।हाईवे स्थित अहरो अड्डे पर लगा हेडपंप लंबे समय से खराब पड़े होने के कारण राहगीर व आसपास के दुकानदार पानी की बूंद बूंद को तरस रहे हैं। मंगलवार को नागरिकों का आरोप है कि पालिका कर्मी इस हेडपंप को काम चलाउ यानि खानापूर्ति कर चले जाते हैं,उसके बाद यह हैंडपंप वैसा का वैसा ही रहता है,इससे उन्हें अपनी प्यास बुझाने के लिए काफी दूर जाना पड़ता है।नागरिकों ने पालिकाध्यक्ष से इस हैंडपंप को रिबोर कराकर दूसरा लगवाने की मांग की है, ताकि नागरिकों को राहत मिल सके।इस मौकें पर जयपाल, मोहम्मद जाहिद,मुख्तियार अली,आशक अली,राजू, शोएब मलिक आदि मौजूद रहे।