जनपद रामपुर:-
रामपुर।प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के एएचपी घटक के अन्तर्गत निजी विकासकर्ता मैसर्स धनराज बिल्डर्स द्वारा ग्राम अजयपुर की गाटा संख्या-156 पर निर्मित किए जा रहे 240 ईडब्ल्यूएस भवनों में से निर्माणाधीन 62 मकानों के सापेक्ष सत्यापन 49 पात्र आवेदकों को भवन आवंटन किया जाना प्रस्तावित है।नगर मजिस्ट्रेट/सचिव रामपुर विकास प्राधिकरण संदीप कुमार वर्मा ने मंगलवार को बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के जारी दिशा निर्देशों के अनुसार लॉटरी ड्रॉ हेतु शासनादेश के अनुसार सफल पात्र आवेदकों के मध्य भवनों का आवंटन एवं नम्बरिंग 26 दिसम्बर 2024 को अपराहन 01ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सफल पात्र आवेदक लॉटरी ड्रॉ स्थल पर पंजीकरण/आवंटन से सम्बन्धित प्रपत्र एवं आईडी सहित प्रतिभाग कर सकते है।आवंटन स्थल पर आईडी के बिना प्रवेश वर्जित रहेगा।