जनपद रामपुर:-
रामपुर।पशुपालन विभाग द्वारा एफएमडीसीपी टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत 5वें चरण का शुभारम्भ कर दिया गया है। यह टीका 4 माह से बड़े सभी गौवंश एवं महिषवंश को लगाया जाना है।यह एक विषाणु जनित बीमारी है, इस बीमारी से पशु के मुंह एवं पैरों में छाले पड़ जाते है।तेज बुखार आता है तथा पशु खाना पीना छोड़ देता है,यह टीका बीमारी को रोकने में अत्यधिक प्रभावशाली है।जनपद में खुरपका मुंहपका के टीका की कुल 459700 खुराक प्राप्त हुयी है,जो शतप्रतिशत पशुओं मे लगायी जायेगी।प्रभारी मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा रामलखन ने मंगलवार को बताया कि यह अभियान आगामी 5 फरवरी, 2025 तक विकास खण्ड स्तर से टीम बनाकर चलाया जायेगा जिसमें शहर व ग्रामीण स्तर के सभी पशुओं में टीका लगाया जायेगा।मुख्य पशुचिकित्साधिकारी ने जनपद के सभी पशुपालकों से अपील की है कि जब भी टीकाकरण करने वाली टीम आती है तो अपने पशुओं को टीका अवश्य लगवाये तथा अपने पशुओं को बीमारी से सुरक्षित रखें।