साहू वाला वन रेंज के कर्मचारियों ने मूल्यवान खैर की लकड़ियों से भरी डीसीएम पकड़ी
पकड़ी गई डीसीएम गाड़ी को वन विभाग के कर्मचारी अपने साथ रेंज कार्यालय ले गए
सह-सम्पादक/ आर के कश्यप
बढ़ापुर। मुखबिर की सूचना पर साहू वाला वन रेंज के कर्मचारियों ने मूल्यवान खेर की लकडियों से भरी एक डीसीएम गाड़ी को पकड़ लिया। पकड़ी गई डीसीएम गाड़ी को वन विभाग के कर्मचारी अपने साथ रेंज कार्यालय ले गए जहां पर गाड़ी में भरे प्रकाष्ठ की जांच उपरांत विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। नजीबाबाद वन प्रभाग के अंतर्गत आने वाली साहू वाला वन रेंज बीते कुछ समय से लगातार सुर्खियों में है। हाल ही में साहू वाला वन रेंज से मूल्यवान साल की लड़कियों के कटान के मामले में तत्कालीन रेंजर राजेंद्र प्रसाद ध्यानी को विभागीय उच्च अधिकारियों द्वारा जांच उपरांत निलंबित कर दिया गया था इसके बाद लग रहा था कि साहू वाला वन रेंज के अंतर्गत हो रहे अवैध कटान पर अब अंकुश लग जाएगा परंतु गुरुवार को मुखबिर द्वारा विभाग के कर्मचारियों को सूचना मिली कि खैर की मूल्यवान लकड़ियों से भरी हुई एक पिकअप गाड़ी नगीना हरेवाली मार्ग से होते हुए जा रही है। यदि जल्दी की जाए तो पिकअप गाड़ी को पकड़ा जा सकता है।मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए रेंजर जितेंद्र कुमार ने टीम के साथ नगीना हरेवली मार्ग पर गांव लुहारवाली के नजदीक डीसीएम गाड़ी संख्या UP21AN1227 को पकड़ लिया। जबकि गाड़ी चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके भागने में कामयाब रहा। पकड़ी गई डीसीएम गाड़ी को वन विभाग के कर्मचारी रेंज कार्यालय ले आये। जांच उपरांत पता चला कि गाड़ी सम्बल की है तथा गाड़ी में पकड़े गए लकडी मूल्यवान खैर की है जिनको रेंज के किस कम्पार्ट से काटा गया है
इसकी जांच की जा रही है। मूल्यवान खैर की लकड़ियों से भरी गाड़ी को पकड़ने वाली टीम में रेंजर जितेंद्र कुमार, अजय कुमार, राजकपूर, शुभम यादव, डालचंद, दिनेश कुमार शामिल रहे। इस बाबत रेंजर जितेंद्र कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गांव लुहारवाली के समीप खैर की लकड़ी से भरी एक पिकअप गाड़ी को पकड़ा गया। जांच की जा रही है जांच उपरांत विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।