जनपद रामपुर:-
बिलासपुर।फार्मर रजिस्ट्री के कार्यों का जायजा लेने जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह तहसील ग्राम खूंटाखेड़ा एवं परेवा पहुंचे।उन्होंने मौके पर पहुंचकर जन सेवा केंद्रों द्वारा तैयार की जा रही फार्मर रजिस्ट्री के कार्यों का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान जन सेवा केन्द्र संचालक एवं मौके पर उपस्थित क्षेत्रीय लेखपाल ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि वेबसाइट की गति धीमी होने के कारण फार्मर रजिस्ट्री कार्य में समस्या आ रही है।उन्होंने उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार को कार्य की नियमित रूप से मॉनीटरिंग करने एवं समस्त लेखपालों व राजस्व निरीक्षकों को प्रातःकाल के दौरान अधिक से अधिक संख्या में फार्मर रजिस्ट्री का कार्य करने हेतु निर्देशित किया।इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए आये कुछ किसानों की सफलतापूर्वक हुई फार्मर रजिस्ट्री का प्रमाण पत्र दिया गया।जिलाधिकारी ने जन सेवा केन्द्र पर उपस्थित कृषकों एवं ग्राम प्रधान से कहा कि फार्मर रजिस्ट्री कराने से वंचित किसानों को भी यथाशीघ्र फार्मर रजिस्ट्री कराने हेतु प्रोत्साहित करें ताकि कृषक पीएम किसान सम्मान निधि की आगामी किश्त व अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न होने पाए।जिलाधिकारी ने बीडीओ राजेश कुमार को निर्देशित किया कि सभी ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देशित करें कि वह फार्मर रजिस्ट्री से छूटे कृषकों को जन सेवा केन्द्र पर भेजकर यथाशीघ्र फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए कृषकों का सहयोग करें।