जनपद रामपुर:-
रामपुर।शहर की सोमी वसीम जैदी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘पथप्रदर्शक युवा आइकन’ सम्मान से नवाज़ा जाएगा। यह सम्मान उन्हें 11 और 12 जनवरी 2025 को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित होने वाले ‘विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद 2025’ में प्रदान किया जाएगा।सोमी वसीम जैदी ने अपने उत्कृष्ट कार्यों और नेतृत्व क्षमता से युवाओं के बीच एक मिसाल कायम की है।इस सम्मान के साथ, वे कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगी और अपने अनुभवों से युवाओं को प्रेरित करेंगी।यह सम्मान रामपुर के लिए गर्व का विषय है, जो दर्शाता है कि यहां के युवा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं।