डीएम ने ब्लाक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया,अधिकांश कर्मचारी मिलें गैरहाजिर


डीएम ने ब्लाक क

जनपद रामपुर:-

 

डीएम ने गैर हाजिर कर्मियों के विरुद्ध विभागीय जांच, प्रतिकूल प्रविष्टि देने व एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश

 

बिलासपुर।जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने बृहस्पतिवार की दोपहर विकास खण्ड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान अधिकांश कर्मचारी अपने पटल से अनुपस्थित मिले।इन सभी गैर हाजिर कर्मचारियों के सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी को कोई जानकारी नहीं थी।

कार्यालय में पत्रावलियों/अभिलेखों का रख-रखाव अत्यन्त ही खराब स्थिति में मिला और लगभग सभी पत्रावलियॉ अव्यवस्थित तरीके से रखी पायी गयी।जिलाधिकारी ने जब पटल सहायकों से उनके जॉब चार्ट के बारे में पूंछा तो किसी भी पटल सहायक के पास जॉब चार्ट नहीं मिला।लोक सेवक के रूप में पटल सहायक के क्या कर्तव्य हैं और उन्हें नियमित रूप से क्या कार्य सम्पादित करने चाहिए, इसके सम्बन्ध में किसी भी पटल सहायक द्वारा स्थिति स्पष्ट नहीं की जा सकी।अलमारियों में काफी पुरानी पत्रावलियॉ रखी पायी गयी,जिनको देखने से ऐसा प्रतीत हुआ कि पत्रावलियॉ काफी वर्षों से रखी हुई हैं, जिनके सम्बन्ध में संबंधित पटल सहायकों को भी जानकारी नहीं थी और न ही पत्रावलियों की कोई लिस्ट पटल सहायक के पास रखी पायी गई।जिलाधिकारी ने कहा कि खण्ड विकास अधिकारी द्वारा इस पत्रावलियों की स्थिति और कर्मचारियों की उपस्थिति के सम्बंध में ध्यान नहीं दिया जा रहा है,यह स्थिति अत्यन्त ही खेदजनक है।खण्ड विकास अधिकारी राजेश कुमार को अपने अधीनस्थ कर्मियों पर कोई नियन्त्रण नहीं पाया गया और विभागीय दायित्वों के सम्बन्ध में भी जानकारी का घोर अभाव पाया गया।शासकीय कार्यों में घोर लापरवाही,उदासीनता, उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना,पदीय दायित्वों के समुचित रूप से निर्वहन न करने के दृष्टिगत समस्त कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने के साथ प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए।

खण्ड विकास अधिकारी को शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने,अधीनस्थ कर्मियों पर नियन्त्रण स्थापित न होने के दृष्टिगत प्रतिकूल प्रविष्टि निर्गत करने के साथ ही एक सप्ताह में कार्य प्रणाली में सुधार लाए जाने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि सप्ताह के बाद भी लापरवाही परिलक्षित होने पर विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित कर दी जाएगी।इसके अतिरिक्त उन्होंने बिना स्वीकृति के लगातार अनुपस्थित चल रहे संविदा कर्मियों की सेवा समाप्ति के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने कहा कि इसी प्रकार जिले के अन्य सभी शासकीय कार्यालयों का भी आकस्मिक रूप से निरीक्षण जारी रहेगा।इस मौकें पर उप जिलाधिकारी अनुराग सिंह, तहसीलदार निश्चय कुमार, नायब तहसीलदार राजेश कुमार,नायब तहसीलदार मानवेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!