छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या मामले में मास्टमाइंड सुरेश चंद्रकार के बारे में एसआईटी ने किया बड़ा खुलासा


रायपुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या मामले में मास्टमाइंड सुरेश चंद्रकार के बारे में एसआईटी ने बड़ा खुलासा किया है। हत्या से कुछ दिन पहले सुरेश चंद्रकार ने अपने बैंक खाते से बड़ी राशि निकाली थी। मामले की जांच कर रही एसआईटी ने यह जानकारी दी। 2 जनवरी को मुकेश के लापता होने की सूचना मिलने के बाद, पुलिस टीम ने पत्रकार के अंतिम ज्ञात स्थान को उसके जीमेल अकाउंट के माध्यम से ट्रैक किया।

 

हत्या की योजना 1 जनवरी से पहले बनाई

 

हत्या की प्लानिंग एक जनवरी से पहले की एसआईटी के अनुसार ठेकेदार सुरेश ने अपने भाइयों रितेश और दिनेश के साथ मिलकर अपने रिश्तेदार मुकेश की हत्या की योजना 1 जनवरी से पहले बनाई थी। सुरेश, रितेश, दिनेश और एक अन्य संदिग्ध, सुरेश के सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके को 4 और 5 जनवरी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। यह गिरफ्तारी मुकेश का शव छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के एक सेप्टिक टैंक में मिलने के कुछ दिन बाद हुई।

 

150 करोड़ रुपए की तीन परियोजना

 

पुलिस का दावा है कि मुकेश की हत्या सुरेश द्वारा किए गए कुछ सड़क निर्माण परियोजनाओं में कथित भ्रष्टाचार पर की गई एक खबर के कारण हुई थी। सुरेश कथित तौर पर 150 करोड़ रुपए की तीन सरकारी परियोजनाएं कर रहा था, जिसमें अभी भी निर्माणाधीन नेलेसनार-गंगालूर सड़क के एक हिस्से पर काम भी शामिल है।

 

बैंक से कितनी राशि निकाली

 

वहीं, जब एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से पूछा गया कि सुरेश के बैंक खाते से कितनी राशि निकाली गई थी, तो उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है। उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए कहा कि राशि का खुलासा करने पर जांच बाधित होगी। SIT चीफ मयंक गुर्जर के अनुसार, सुरेश ने स्वीकार किया है कि मुकेश की रिपोर्ट ने उसे परेशान कर दिया था।

 

जीमेल अकाउंट से लोकेशन ट्रैक

 

इसके साथ ही SIT ने कहा कि 2 जनवरी को मुकेश के लापता होने की सूचना मिलने के बाद, पुलिस टीम ने पत्रकार के अंतिम ज्ञात स्थान को उसके जीमेल अकाउंट के माध्यम से ट्रैक किया। यह कथित तौर पर छत्तनपारा, बीजापुर में था, जहां सुरेश की आधा एकड़ जमीन पर 17 कमरों की एक संपत्ति बनी हुई थी। जब वह अपनी छत्तनपारा संपत्ति पर पहुंचा, तो सुरेश को कथित तौर पर एक पुलिस टीम को आसपास दिखाने के लिए कहा गया।

रितेश को कई कॉल किए गए

पुलिस के अनुसार, जब उन्हें वहां मुकेश नहीं मिला, तो टीम ने उसके कॉल रिकॉर्ड का पता लगाना शुरू किया। इस दौरान पाया कि रितेश को कई कॉल किए गए थे। जांचकर्ताओं ने इलाके में लगे CCTV की भी जांच शुरू की और रितेश को घर से गाड़ी चलाकर जाते हुए पाया। इस बीच, एक अन्य टीम ने दिनेश का बीजापुर जिला अस्पताल में पता लगाया। पूछताछ के दौरान, पुलिस को कथित तौर पर पता चला कि रितेश और रामटेके ने मुकेश को लोहे की रॉड से मार डाला था और उसके शरीर को पास के एक सेप्टिक टैंक में फेंक दिया था।

50 लोगों से पूछताछ

बीजापुर पुलिस ने बताया कि इससे पुलिस को अन्य लोगों का पता लगाने में मदद मिली। लोहे की रॉड कथित तौर पर बीजापुर में नेलसनार नदी के पास एक जंगल में मिली थी। SIT ने कहा कि एक फोरेंसिक टीम ने अपराध स्थल का पूरी तरह से निरीक्षण किया है और सबूत इकट्ठा किए हैं और हमने 50 लोगों से पूछताछ की है। इसके साथ ही एसआईटी 100 कॉल डेटा रिकॉर्ड्स (CDR) से डेटा एकत्र कर रही। आखिर किन-किन लोगों से इस दौरान बातचीत हुई। साथ ही सुरेश चंद्रकार की सपंत्तियों की भी जांच हो रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!