पालिका द्वारा निर्माण कराए गए बेस्ट वंडर पार्क का पालिकाध्यक्ष ने लिया जायजा


जनपद रामपुर:-

नित्य समाचार संवाददाता

बिलासपुर। पालिका द्वारा मुख्य चौराहे के निकट पुराने अस्पताल में निर्माण कराए गए बेस्ट वंडर पार्क का पालिकाध्यक्ष ने निरीक्षण किया। साथ ही कर्मचारियों को इसमें सफाई-व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए निर्देशित किया। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्थानीय नगरपालिका परिषद द्वारा नगर के मुख्य चौराहे के निकट पुराने सरकारी

 

अस्पताल में खराब पड़े ड्रम आदि समाग्री से निर्माण कराए गए बेस्ट वंडर पार्क का पालिकाध्यक्ष चित्रक मित्तल ने शनिवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पार्क की सुंदरता और इसको और बेहतर बनाने के लिए कर्मियों के साथ समीक्षा की। पालिकाध्यक्ष ने बताया पुराने अस्पताल में मरीज व तीमारदार काफी संख्या में आते हैं, साथ ही

 

बच्चों आदि को यह 卐बेस्ट वंडर पार्क卐काफी आकर्षित करेगा। उन्होंने यह भी कहा इस साफ सुथरा रखना हमारी भी जिम्मेदारी है, वह चाहते हैं कि नगरवासियों को समस्याओं से पहले निजात दिलाई जाए। इस मौके पर प्रदीप सक्सेना, कमल सक्सेना, रूपेश सक्सेना, अनिल सक्सेना, विजय अनार्य आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!