शाहजहांपुर से बड़ी खबर है जहां पर चाइनीज़ मांझे से सिपाही की गर्दन कटकर लटक गई,उसके बाद सिपाही की तड़प तड़प कर मौत हो गई,उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही शाहरुख बाइक पर ड्यूटी पर जा रहा था कि अचानक से चाइनीज मांझा उसकी गर्दन में फंस गया, सिपाही शाहरुख एलआईयू में तैनात थे,घटना अज़ीजगंज इलाके की बताई गई है::
चाइनीज़ मांझे से सिपाही की गर्दन कटी, सिपाही की तड़प तड़प कर मौत
