जनपद रामपुर:-
नित्य समाचार संवाददाता/बिलासपुर। तहसील
बिलासपुर के ग्राम खूंटाखेड़ा के ग्रामीण जनों द्वारा कुछ दिन पूर्व मार्ग की जमीन की पैमाईश कराते हुए अवैध कब्जे से मुक्त कराकर मार्ग के चौड़ीकरण के लिए जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया गया था।
शिकायती पत्र के संबंध में जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील बिलासपुर की राजस्व टीम द्वारा पैमाईश कराने के उपरांत मनरेगा के अंतर्गत चौड़ीकरण कराया जा रहा है। जिलाधिकारी बिलासपुर में अपने औचक निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान इस स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणजनों से बातचीत की, ग्रामीणजनों ने शिकायत
के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर संतुष्टि व्यक्त
की। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी बिलासपुर को निर्देशित किया कि मनरेगा के अंतर्गत कराए जा रहे इस कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए। कुछ अन्य ग्रामीणजनों ने गांव के तालाब पर अवैध अतिक्रमण होने के बारे में भी शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल एसडीएम बिलासपुर को निर्देशित किया कि वे राजस्व अभिलेखों के अनुरूप तालाब की जमीन की पैमाईश कराएं और यदि अवैध कब्जा होने की पुष्टि होती है तो तत्काल अवैध कब्जा मुक्त कराना सुनिश्चित करें।