भारतीय किसान यूनियन तोमर की बैठक मंडी समिति बाबूगढ़ रामपुर में संपन्न हुई


जनपद रामपुर:-

नित्य समाचार संवाददाता

भारतीय किसान यूनियन तोमर की एक बैठक मंडी समिति बाबूगढ़ रामपुर में हुई जिसमें कुछ नए कार्यकर्ता को सदस्यता दिलाई वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सनजोर अली पाशा ने सदस्यता ग्रहण करते हुए कहा हमारे सभी कार्यकर्ता मेहनत से किसानों के कामों को करेंगे और जो आज बिजली विभाग में किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे बिजली घर कैमरी में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है एसडीओ जेई और उनके साथी जिसकी शिकायत भी कई बार की गई है पहाड़ी गेट बिजली घर नॉनकार बिजली घर दुलुनगरा बिजली घर और अन्य बिजली घर और अस्पतालों में अनदेखी की जा रही है पहले तो डॉक्टर सही से अस्पतालों में देखते नहीं है उसके बाद सारी दवाएं बाहर की लिख देते हैं और ना ही समय पर बैठते हैं झोलाछाप डॉक्टर जिले में मौज कर रहे हैं बहुत से अल्ट्रासाउंड सेंटर अवैध तरीके से चल रहे हैं जिनकी कोई जांच नहीं होती फीस से ज्यादा पैसे भी लेते हैं ऐसी खबरें सूत्रों से अए दिन मिलती हैं फूड विभाग में जो भी कर्मचारी व अधिकारी हैं दुकानदारों का उत्पीड़न कर रहे हैं  लाइसेंस के नाम पर मोटे पैसे ले रहे हैं संजीव कुमार की बात की जाए तो कभी फोन नहीं उठाते हैं ना ही उत्पीड़न को रोकने की कोशिश करते हैं जो गलत समान बेच रहे दुकानदार उनकी चेकिंग नहीं होते हैं चेकिंग उन की होती हैं जो इनके संपर्क में नहीं रहते हैं मेडिकलों पर दबा के नाम पर नशीली दवाई बेची जा रही है जिसकी शिकायत हम सीएमओ रामपुर को कई बार दे चुके हैं  जिला रामपुर ऐसे अधिकारियों की वजह से आंसू बहा रहा है और किसानों का उत्पीड़न हो रहा है पंचायत में मौजूद रहे लोगों में मोहम्मद जाहिद मोहम्मद ताहिर राशिद लाखन सिंह जगदीश सागर संतराम जी उदयवीर सिंह सोहेल नावेद साजिम खान सोहेब रसीद आदि लोग मौजूद रहे जय जवान जय किसान यूनियन तोमर संजोर अली पाशा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!