जनपद रामपुर::-
नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी
रामपुर जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार एक अच्छी सुंदर पहल जनपद में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने तथा हेलमेट न पहनने के कारण सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से नो हेलमेट, नो फ्यूल की रणनीति लागू कर दी गयी है।
26 जनवरी 2025 से किसी भी दशा में ऐसे दो पहिया वाहन चालक को पेट्रोल का विक्रय नहीं किया जायेगा, जिन्होंने हेलमेट ना पहना हो ।
राष्ट्रीय अटल जनता पार्टी के प्रदेश सचिव डीके सिंह ने भी सभी नगरवासियों से यह आह्वान करते है कि सभी दोपहिया वाहनचालक हेलमेट को जरूर पहने हेलमेट पहनने से गंभीर मस्तिष्क की चोट और मृत्यु का जोखिम कम हो जाता है क्योंकि गिरने या टक्कर के दौरान, ज़्यादातर प्रभाव ऊर्जा आपके सिर और मस्तिष्क के बजाय हेलमेट द्वारा अवशोषित की जाती है।
ख़ुद भी जागरूक हो और दूसरों को भी जागरूक करे ।