जनपद में एक पेड़ माँ के नाम 2.0 अभियान के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न


जनपद रामपुर :-👁👁

नित्य समाचार न्यूज़⚡

प्रधान संपादक डीके सिंह🙏

 

रामपुर👉*जनप्रतिनिधियों व नोडल अधिकारी की उपस्थिति में जनपद के विभिन्न स्थानों पर किया गया पौध रोपण।*

 

*वृक्षारोपण केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि भविष्य की जिम्मेदारी है।* -राज्यमंत्री

 

*पेड़ हमारे जीवन में केवल ऑक्सीजन के स्रोत नहीं, बल्कि पर्यावरणीय संतुलन, वर्षा, जल संरक्षण और जैव विविधता के रक्षक हैं।* -शहर विधायक

 

*पौधों की सुरक्षा, देखभाल और संरक्षण ही वृक्षारोपण अभियान की सफलता का आधार है।* -नोडल अधिकारी

 

पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु संतुलन हेतु जनसामान्य को प्रेरित करने के उद्देश्य से एक पेड़ माँ के नाम द्वितीय चरण के अंतर्गत जनपद के विभिन्न विकास खंडों, तहसीलों व ग्रामों में भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए।

मा. कृषि राज्य मंत्री श्री बलदेव सिंह औलख, शहर विधायक मा0 श्री आकाश सक्सेना, जिला पंचायत अध्यक्ष मा0 श्री ख्यालीराम लोधी, आयुक्त गन्ना एवं जनपद के नोडल अधिकारी श्री प्रमोद कुमार उपाध्याय, जिलाधिकारी श्री जोगिन्दर सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री विद्या सागर मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी श्री नन्द किशोर कलाल, ब्लाक प्रमुख मिलक श्रीमती अर्चना गंगवार, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री हरीश गंगवार, प्रभागीय निदेशक श्री प्रणव जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जनपद में ग्राम सिंगनखेड़ा, नवाब स्टेशन, सिविल लाइन्स, सहकारी गन्ना विकास समिति की भूमि, तहसील बिलासपुर स्थित ग्राम मनकरा, तहसील मिलक स्थित ग्राम पजाबा, क्योरार एवं ग्राम निस्वी में वृहद वृक्षारोपण किया गया।

वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम सिंगनखेड़ा स्थित हॉकी स्टेडियम में एक पेड़ माँ के नाम द्वितीय अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया।

मा0 विधायक ने कहा कि “पेड़ हमारे जीवन में केवल ऑक्सीजन के स्रोत नहीं, बल्कि पर्यावरणीय संतुलन, वर्षा, जल संरक्षण और जैव विविधता के रक्षक हैं। हर नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए और उसकी देखभाल करें।”

तत्पश्चात मा0 राज्य मंत्री की उपस्थिति में तहसील बिलासपुर स्थित ग्राम मनकरा में नव निर्मित तालाब के चारों ओर वृक्षारोपण किया गया। स्कूली बच्चों, ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने मिलकर पौधे लगाए।

मंत्री जी ने मौके पर ही ग्रामीणों को पौधे वितरित करते हुए कहा “वृक्ष हमारे जीवन की अमूल्य धरोहर हैं। वृक्षारोपण केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि भविष्य की जिम्मेदारी है।”

इस अवसर पर मा0 मंत्री द्वारा जनपद में नदियों के पुनर्जीवन पर आधारित ’’नदियों का संकलन’’ नामक पुस्तक का विमोचन भी किया गया।

इसके बाद गन्ना आयुक्त एवं जिलाधिकारी ने तहसील मिलक स्थित ग्राम पजाबा में झील पर वृक्षारोपण किया गया तथा झील पर कराए गए जीर्णोंद्धार कार्यों का निरीक्षण किया और मत्स्य पालन को बढ़ावा देने हेतु झील में मछलियों को छोड़ा गया।

गन्ना आयुक्त एवं जिलाधिकारी द्वारा तहसील मिलक स्थित ग्राम क्योरार में वित्तीय वर्ष 2024 में कराए गए वृहद वृक्षारोपण के कार्यों का निरीक्षण किया गया। गन्ना आयुक्त ने विभिन्न प्रजातियों के पौधों की स्थिति, देखभाल और वृद्धि की सराहना की।

इसके बाद तहसील मिलक स्थित ग्राम पंचायत निस्वी में 51 किलोमीटर लंबी नहाल नदी के जीर्णोंद्धार कार्यों का निरीक्षण किया तथा नदी के तटों पर वृक्षारोपण भी किया गया।

इस दौरान गन्ना आयुक्त ने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि “पौधों की सुरक्षा, देखभाल और संरक्षण ही वृक्षारोपण अभियान की सफलता का आधार है।”

जिलाधिकारी ने बताया कि “जनपद में इस वर्ष कुल लगभग 2706700 लाख पौधे लगाए जा रहे हैं। यह जनसहभागिता आधारित ऐतिहासिक पहल है।” एक पेड़ माँ के नाम द्वितीय अभियान के अंतर्गत जनपद में वृक्षारोपण केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि हरित भविष्य की नींव है। इस अभियान में जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि, छात्र, स्वयंसेवी संगठन एवं आमजनता की अहम भूमिका रही।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!