ब्याज के पैसे न देने पर सूदखोर ने दी मिठाई विक्रेता को जान से मारने की दी धमकी🥺( मिठाई विक्रेता सदमे में) 🤢


जनपद रामपुर :-👁👁

नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी⚡

प्रधान संपादक डीके सिंह🙏

बिलासपुर: 👉 जिला रामपुर की तहसील बिलासपुर में मोहल्ला लक्ष्मी नगर का रहने वाला आशीष गुप्ता जिसकी पटेल चौक केमरी रोड बिलासपुर में दादालाही मिठाई की दुकान है आशीष गुप्ता के पिता का 2 वर्ष पूर्व देहांत हो चुका है गुप्ता की माता जी को भी कई गंभीर बीमारी थी जिसमें पैरालाईसिस मुख्य बीमारी थी जिस कारण आशीष गुप्ता की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो चुकी थी मिठाई की दुकान  भी ठीक से नहीं चल पा रही थी जिस कारण माँ की बीमारी के ईलाज के लिए सूदखोर शमशेर सिंह रंधाबा निवासी ग्राम रजानगर थाना स्वार जिला रामपुर जो कि लोगों को ब्याज पर पैसे देता है जिसका कार्यालय बी के काम्पलेक्स माटखेड़ा रोड बिलासपुर में स्थित है आशीष गुप्ता परेशान होकर सूदखोर शमशेर सिंह रंधावा के पास अपनी आर्थिक समस्या को लेकर गया तब आशीष गुप्ता को रंधावा ने ब्याज पर रुपये दे दिए थे  और आपस में यह समझौता किया कि 600 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से 100 दिन में वापस करूंगा ।  सूदखोर रंधावा ने गुप्ता के दो बिलेंक चैक बिना भरे हुए रख लिए हैं आशीष गुप्ता का कहना है कि प्रशासन ने मेरी मदद नहीं की तो मैं अपने बीवी और बच्चों के साथ आत्महत्या कर लूंगा जिसका जिम्मेदार सूदखोर रंधावा और प्रशासन होगा वह 2 साल से रंधावा को पैसे दिए जा रहा है लेकिन रंधावा का ब्याज कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है वह दो लाख रुपए सूदखोर रंधाबा को दे चुका है फिर भी  कभी घर पर तो कभी दुकान पर आकर बेज्जती करता है और बृहस्पतिवार की शाम बयाजिया ने दुकान पर आकर जान से मारने की धमकी दी बयाजिया की लगातार धमकी और ब्लैकमेलिंग के कारण आशीष गुप्ता की मानसिक स्थिति भी विगड गयी थी । जान से मारने की धमकी की खबर से आशीष गुप्ता की पत्नि भी काफी सदमे में आ गई जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक रामपुर से की । गुप्ता को अपनी जान माल का खतरा बना हुआ है इस घटना से गुप्ता का पूरा परिवार डरा हुआ है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!