जनपद रामपुर👁👁
नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी⚡
प्रधान संपादक डीके सिंह🙏
👉 जिला रामपुर की तहसील शाहबाद क्षेत्र में सोमवार को शुरू हुई बारिश लगातार होती रही।झमाझम बारिश से कुछ क्षेत्रों में जलभराव भी हो गया और लोगों को निकलने में दिक्कत हुई।वहीं शाहबाद के अनबा ग्राम मे छह मकान ढहे गए, हालांकि कोई जन हानि नहीं हुई। तेज हवा चलने से सड़कों पर पेड़ और बिजली के पोल गिर गए।जिससे आवागमन प्रभावित रहा।हालांकि,इस बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए। दलहनी व तिलहनी फसलों को छोड़कर बारिश सभी फसलों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है मंगलवार को जिलेभर झमाझम बारिश हुई।सुबह से आसमान में काले घने बादल छाए रहे।दोपहर होते ही बारिश शुरू हो गई। झमाझम बारिश के चलते शहर में विभिन्न निचले स्थानों पर जलभराव हुआ।गली-मोहल्लों में बारिश का पानी घरों तक में जा घुसा।इससे लोगों को काफी परेशानी हुई।मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में झमाझम बारिश के आसार हैं। बारिश के साथ साथ कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिर सकती है।लगातार बारिश ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त करना शुरू कर दिया।कहीं कच्चे मकान की छत तो कहीं दीवार भरभराकर ढह गई।हालांकि इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।तहसीलदार अमित कुमार ने बताया कि अनवा गांव में पांच मकानों को क्षति पहुंची है।इसमें शेर सिंह का मकान ढह गया।कोई जन अथवा पशु हानि नहीं हुई। जांच कराई गई है।अनवा में ही लोकेश का आधा मकान गिर गया।राजेंद्र की छत के बल्ले टूटे मिले।केदार रख का भी मकान का अच्छा-खासा हिस्सा ढह कर गिर गया है।नूर जहां के मकान में पशुशाला की छत क्षतिग्रस्त हो गई।लेकिन कोई पशु हानि नहीं हुई।उधर,भगवतीपुर में सतवीर के मकान का हिस्सा भरभराकर ढह गया।राजस्व विभाग के कर्मचारी मौके पर जांच कर रहे हैं। तहसीलदार अमित कुमार ने बताया कि बरसात में गिरे घरों के स्वामियों की हरसंभव मदद की जाएगी।

