जनपद रामपुर👁👁
नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी⚡
प्रधान संपादक डीके सिंह🙏
रामपुर।👉जिले में बारिश के दौरान आमजन की सुविधा और सतर्कता के दृष्टिकोण से जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने एडवाइजरी जारी की है।बुधवार को जिलाधिकारी ने बताया कि आमजन बारिश के दौरान जलभराव वाले इलाकों में जाने से बचें और पेड़ों के नीचे शरण न लें। कमजोर ढांचे वाली बिल्डिंगों में या उनके आसपास बिल्कुल न खड़े हों।फसल वाले खेतों में लगातार बारिश की वजह से होने वाले जलभराव की समस्या के समाधान के लिए खेतों में जल निकासी के पर्याप्त प्रबंध करें।
जिलाधिकारी ने बताया कि बारिश के दौरान बज्रपात से बचने और पूर्व में ही चेतावनी प्राप्त करने के लिए दामिनी या सचेत ऐप का प्रयोग करें।
दामिनी ऐप को भारत सरकार द्वारा बिजली गिरने से पहले अलर्ट देने के लिए लॉन्च किया गया है।यह ऐप आम लोगों के साथ-साथ किसानों के लिए भी फ़ायदेमंद है।इस ऐप की मदद से बिजली गिरने की सही और सटीक पूर्व जानकारी मिलती है तथा लोगों को सुरक्षा के लिए ज़रूरी कदम उठाने में मदद मिलती है।यह ऐप यूज़र के मोबाइल फोन में जीपीएस लोकेशन के आधार पर 20 से 40 किलोमीटर के दायरे में बिजली गिरने की संभावना का पता लगाता है। साथ ही बिजली गिरने की गड़गड़ाहट और वज्रपात की रफ़्तार भी बताता है।यह ऐप बिजली गिरने से करीब 7 से 8 मिनट पहले ही अलर्ट भेज देता है और किसी भी गंभीर लाइटनिंग या थंडर स्टॉर्म से करीब 30 से 45 मिनट पहले से ही अलर्ट भेजना शुरू कर देता है।