जनपद रामपुर🇮🇳🇮🇳
नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी👁👁🇮🇳
*हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए तैयारियों की हुई समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश।*
रामपुर पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र एवं अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डॉ. नितिन मदान की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को लेकर बैठक सम्पन्न हुई।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को 13 से 15 अगस्त के मध्य संचालित होने वाले हर घर तिरंगा अभियान के तहत आमजन को अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम देश को एकरूपता में जोड़े रखने के लिए आयोजित किया जा रहा है। किसी भी दशा में तिरंगे का अपमान न होने पाए, उसकी गरिमा और सम्मान को ध्यान में रखते हुए और झंडा संहिता का अनुपालन करते हुए हर घर तिरंगा का आयोजन कराया जाये।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कहा कि गौरवशाली इतिहास, स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाने वाला स्वाधीनता दिवस गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी परम्परागत रूप से आकर्षक ढंग से मनाया जाएगा।
उन्होंने जनपद स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में क्रॉस कंट्री रेस के लिए जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देशित किया।
उन्होंने गांधी समाधि पर मिष्ठान व पानी आदि की समुचित व्यवस्था करने के लिए ईओ नगर पालिका को निर्देशित किया इसके अतिरिक्त मेडिकल फैसिलिटी और एंबुलेंस की उपलब्धता के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये।
जिला पंचायत राज अधिकारी को प्रत्येक ग्राम पंचायत के सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त विभागाध्यक्षों को अपने-अपने कार्यालयों/भवनों में तिरंगा लाइट के माध्यम से सजावट करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को शहर के प्रमुख चौराहे, सरकारी भवनों व विद्युत पोलों पर तिरंगा लाइट लगाने के साथ-साथ जागरूकता कार्यक्रम, रैली, प्रभात फेरी आदि निकालने के निर्देश दिए।
उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों में पेंटिंग, वाद विवाद, रंगोली आदि पूर्व की भांति प्रतियोगितायें कराने और छात्रों को पुरस्कृत करने के लिए निर्देशित किया।
बैठक के दौरान प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्यप्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री नत्थू लाल सिंह , जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती अंजलि अग्रवाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुश्री कल्पना देवी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।