जनपद रामपुर🇮🇳🇮🇳
नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी👁👁🇮🇳
प्रधान संपादक डीके सिंह🙏🇮🇳
जिस तरह से हर आम चुनाव में वोटर लिस्ट में गडबडी की शिकायत करता है . कि हमारा हमारे परिवार का वोट नहीं है कोई कहता है कि हमारा वोट कट गया .।
राष्ट्रीय अटल जनता पार्टी के प्रदेश सचिव दुर्वेश कुमार ने कहा कि भारत के लोकतंत्र में पंचायत चुनाव , स्थानीय निकाय चुनाव , विधान सभा व लोक सभा के चुनाव से लोकतांत्रिक व्यवस्था चलती है इस व्यवस्था के लिये हर चुनाव में नई वोटर लिस्ट बनवाई जाती है जिसमें करोडों रूपये सरकारी धन खर्च होता है और आरोप भी लगते हैं कि बोटर लिस्ट जिसकी सरकार है उसके हिसाब से बनाई जा रही है .।
दुर्वेश कुमार ने कहा कि आधार कार्ड को मतदान करने का आधार बनाया जाये तो सारे आरोप लगना बन्द हो जायेगे और सरकार का करोडों रूपये भी खर्च होने से बचेगा. ।
आधार कार्ड को मान्यता देने से अपने आप जो नाबालिक चुनाव आने के दौरान 18 बर्ष ( बालिक ) का हो जायेगा वह स्वयंम वोट देने का अधिकारी हो जायेगा . और चुनाव आयोग का हर चुनाव में अधिक मतदान के लिये प्रचार प्रसार पर खर्च भी बचेगा और अधिक से अधिक मतदान होगा . जिससे आम जनता के व्दारा अपने मत का प्रयोग करके एक स्वच्छ व लोकप्रिय सरकार चुनी जायेगी ।
हमारा सरकार से व चुनाव आयोग से अपील है कि आम चुनाव पूरी ईमानदारी से हों और देश का हर बालिक नागरिक अपने मत का प्रयोग कर सके इसके लिये आधार कार्ड की अनिवार्यता को लागू किया जाये . वोटर लिस्टों में गडबडी हो जाती है है ,खर्च भी होता है । केवल आधार कार्ड होने पर वोट देने का अधिकार दें .