जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने बर्ड फ्लू के दृष्टिगत अधिकारियों के साथ की बैठक


जनपद रामपुर🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी👁🇮🇳🇮🇳

प्रधान संपादक डीके सिंह🙏🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

 

 

👉 रामपुर जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक  विद्या सागर मिश्र की उपस्थिति में तहसील बिलासपुर के सभागार में बर्ड फ्लू से सम्बन्धित बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा० वेद प्रकाश ने बर्ड फ्लू के आउट ब्रेक की स्थिति में कन्ट्रोल एवं कन्टेनमेन्ट के बारे में जानकारी दी। उप जिलाधिकारी बिलासपुर  अरुण कुमार ने सभी पोल्ट्री फार्मों की भोगोलिक स्थिति की जानकारी जिलाधिकारी को दी।

जिलाधिकारी ने सभी लेखपालों, अधिशासी अधिकारी, सचिवों, बी०डी०ओ० एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर पोल्ट्री फार्मों की सूचना प्रतिदिन फोन के माध्यम से प्राप्त कर उप जिलाधिकारी एवं मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी पोल्ट्री फार्म में यदि किसी भी तरह पक्षियों की मृत्यु होती है तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें।

उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि पक्षियों के ट्रॉसपोर्ट पर पूर्णतः रोक लगा दी जाय तथा उत्तराखण्ड बार्डर पर मुर्गियों व उनके उत्पाद का आवागमन तत्काल प्रभाव से रोक दिया जाये।

जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की है कि इस बीमारी से डरने की कोई जरुरत नहीं है, बस सावधानी रखें।

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सत्य प्रकाश सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!