जनपद रामपुर🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी👁🇮🇳🇮🇳
प्रधान संपादक डीके सिंह🙏🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
रामपुर:- 👉अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन मुरादाबाद मण्डल मुरादाबाद ने बताया कि राज्य सरकार के सरकारी सेवकों की सेवानिवृत्ति पर उनकी पेंशन, पारिवारिक पेंशन, ग्रेच्युटी, राशिकरण, बीमा आदि के भुगतान में हो रहे विलम्ब एवं समस्याओं के निस्तारण हेतु 21 अगस्त 2025 को पूर्वान्ह 10ः30 बजे आयुक्त सभागार में मा0 आयुक्त की अध्यक्षता में 76वीं पेंशन अदालत आयोजन किया जा रहा है।
वरिष्ठ कोेषाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि ऐसे सभी पेंशनरों से अपेक्षित है कि निर्धारित प्रारूप अपने जनपद से सम्बन्धित कोषागार से प्राप्त कर तथा उसे पूर्ण कर सम्बन्धित कोषागार अथवा कार्यालय अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन मुरादाबाद मण्डल मुरादाबाद में 14 अगस्त 2025 तक तीन प्रतियों में प्राप्त करा दें। वाद प्रस्तुत करने वाले व्यक्तियों से यह भी अपेक्षित है कि वाद की एक-एक प्रति अपने सेवानिवृत्ति कार्यालय य विभागाध्यक्ष को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दें।
उन्होंने बताया कि ऐसे पेंशनर जिन्होंने पूर्व में ही पेंशन अदालत में अपना वाद योजित कर रखा है उन्हें पुनः वाद योजित करने की आवश्यकता नहीं है उनके वाद पत्रों पर अलग से कार्यवाही की जा रही है।

