आंगनबाड़ी केन्द्र पर पंजीकृत सभी लाभार्थियों का होगा ई केवाईसी व फोटो केप्चर


जनपद रामपुर :-

नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी

प्रधान संपादक डी के सिंह

 

*जनपद रामपुर के सभी लाभार्थी 31 अगस्त तक अनिवार्य रूप से करायें ई-केवाईसी।*

 

रामपुर जिला कार्यक्रम अधिकारी  जितेन्द्र कुमार जायसवाल ने बताया कि बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा वर्तमान में आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से लाभार्थियों को मिलने वाले पोषाहार की वितरण व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी तथा गुणवत्तापूर्ण बनाने हेतु सभी लाभार्थियों का आधार आधारित ईकेवाईसी एवं फोटो केप्चर करने की व्यवस्था लागू की जा रही है।

उन्होंने बताया कि इसके द्वारा वर्तमान में आंगनबाड़ी केन्द्र पर पंजीकृत सभी लाभार्थियों का ई केवाईसी एवं फोटो केप्चर का कार्य सम्बन्धित आंगनबाड़ी कार्यकत्री के द्वारा तेजी से किया जा रहा है, जिसमें अब तक लगभग 70 प्रतिशत लाभार्थियों का ईकेवाईसी एवं फोटो केप्चर का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।

विभाग द्वारा कार्य पूर्ण करने हेतु समय सीमा 31 अगस्त 2025 निर्धारित की गयी है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सभी जनपदवासियों से अपील की है कि जिन लाभार्थियों द्वारा अभी तक आंगनबाड़ी केन्द्र पर जाकर अपना ईकेवाईसी एवं फोटो केप्चर नहीं कराया है वह शीघ्र ही आंगनबाड़ी केन्द्र पर जाकर करा लें, ताकि उन्हें आंगनबाड़ी केन्द्र से मिलने वाले पोषाहार का लाभ उनको भविष्य में भी नियमानुसार प्राप्त होता रहे।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!