जनपद रामपुर
नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी
प्रधान संपादक डीके सिंह
* रामपुर जिलाधिकारी के निर्देशन में गठित टीम की संस्तुति के आधार पर की गयी कार्रवाई।*
सरकारी भूमि पर अभिलेखों में फर्जीवाड़ा करके अवैध तरीके से सरकारी संपत्ति पर कब्जा करने अभिलेखों को गायब करने व क्षतिग्रस्त करने के मामले में जिला प्रशासन द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए 23 व्यक्तियों और तत्कालीन राजस्व कर्मियों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज कराई गई है।
तहसील सदर के ग्राम शहीद नगर और अजीतपुर की सरकारी भूमियों पर फर्जी प्रविष्टियों, भूमि का अवैध रूप से क्रय विक्रय करने और अवैध कब्जों की शिकायत मिलने पर जांच हेतु जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने अपर जिलाधिकारी न्यायिक, उप जिलाधिकारी सदर, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी व डिप्टी कलेक्टर की टीम गठित की। टीम द्वारा जांच में पाया गया कि ग्राम सईदनगर हरदोपट्टी की सरकारी भूमि कुछ व्यक्तियों के नाम बिना किसी सक्षम अधिकारी के आदेश के फर्जी रूप से दर्ज हैं और अभिलेखों में फेरबदल किया गया है। समिति की संस्कृति पर 23 व्यक्तियों सहित मामले में शामिल तत्कालीन राजस्व कर्मियों के विरुद्ध जालसाजी, धोखाधड़ी जैसे गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि यह भूमि मुख्य हाइवे पर स्थित है, जिस पर कथित कार बाजार के रूप में कुछ व्यक्तियों का अवैध कब्जा है।
उन्होंने बताया कि जनपद में ऐसी अन्य सरकारी भूमियों के संबंध में भी जांच प्रचलित है और सरकारी भूमियों को क्षतिग्रस्त करने एवं अभिलेखों में फर्जीवाड़ा करने के मामले में जिला प्रशासन द्वारा आगे भी कठोर कार्यवाही की जाएगी।