जनपद रामपुर द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 का भव्य आयोजन


जनपद रामपुर :-

नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी

प्रधान संपादक डीके सिंह

 

मेरा भारत, रामपुर (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वावधान में तथा भूतपूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नरवीर यादव के पर्यवेक्षण में ब्लॉक बिलासपुर के ग्राम गजरौला में राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 का आयोजन उल्लास एवं अनुशासनपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारम्भ हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की 120 वीं जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के साथ किया गया। इसके उपरान्त ग्रामवासियों एवं विद्यार्थियों के बीच विविध खेल प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ हुआ, जिनमें प्रतिभागियों ने अदम्य उत्साह, सौहार्द एवं प्रतिस्पर्धात्मक भावना का परिचय दिया।

प्रतियोगिताओं में कबड्डी का विशेष आकर्षण रहा, जिसमें गजरौला टीम ने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए विजेता का गौरव अर्जित किया, जबकि रायपुर टीम उपविजेता रही। लंबी कूद स्पर्धा में अरुण ने अपने अद्भुत प्रदर्शन से प्रथम स्थान प्राप्त किया, शनि द्वितीय रहे और शिवा ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी क्रम में 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में गौरव ने विजयी होकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, पंकज ने द्वितीय और सचिन ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। सभी विजेताओं को आयोजन समिति द्वारा पदक, ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिससे उनके उत्साह और मनोबल में और अधिक वृद्धि हुई।

इस अवसर पर मेरा भारत, रामपुर के उपनिदेशक श्री माहे आलम ने अपने प्रेरक संदेश में कहा कि— “खेल न केवल शरीर को स्वस्थ और मन को संतुलित रखते हैं, बल्कि अनुशासन, परिश्रम, टीम भावना और आत्मबल का भी संचार करते हैं। मेजर ध्यानचंद जी का व्यक्तित्व और जीवन प्रत्येक युवा के लिए प्रेरणा का स्रोत है। खेलो इंडिया नीति 2025 इसी संकल्पना को सशक्त बनाती है, जिसका उद्देश्य है कि प्रत्येक ग्राम, प्रत्येक युवा खेलों से जुड़कर स्वस्थ एवं सशक्त राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाए। युवाओं को प्रतिदिन किसी न किसी शारीरिक गतिविधि में सम्मिलित होना चाहिए, ताकि फिट इंडिया अभियान के लक्ष्य को साकार किया जा सके।”

ग्राम गजरौला में सम्पन्न इस आयोजन को सफल बनाने में कार्यकर्ताओं नरवीर यादव, मनदीप एवं बॉबी का उल्लेखनीय योगदान रहा, जिन्होंने कार्यक्रम को व्यवस्थित और प्रभावी ढंग से सम्पन्न कराने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। ग्रामीण जनसमुदाय, विद्यार्थियों एवं निर्णायक मंडल की सक्रिय भागीदारी ने इस आयोजन को एक जीवंत और ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!