जनपद रामपुर :-🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी👁👁
प्रधान संपादक डीके सिंह🇮🇳🙏🇮🇳
संपादकीय 🤔
✍️👉☎*हेलो लड़कियों.*लोग आपकी तारीफ करेंगे, हमदर्द बनेंगे, बोलेंगे कि कोई काम हो तो बताना, कोई जरूरत हो तो बताना, किसी तरह की मदद चाहिए हम से बोलो, आप बहुत सुंदर हो, आप बड़ी मासूम हो, आप जैसा कोई नहीं, आपकी आँखें बहुत अच्छी हैं, आप बड़ी स्मार्ट लगती हैं, आपका बाकी महिलाओं बाकी लड़कियों से अलग हो, आप जितनी अच्छी हो उतना आपको मानता नहीं कोई आप बहुत होनहार हो आपकी कद्र नहीं है.. और भी तमाम बातें।
💪आपको ऐसी बातें बोलकर आपका दिल जीत लिया जाता है, और वो इंसान आपको फरिश्ता लगता है जबकि होता नहीं, Be awareness, be careful…ऐसी बातों के प्रलोभन में न आएं, न ही किसी के महंगे गिफ्ट और बाहर घूमने जाने को प्रिफर करें, ये बस आपको बहलाने फुसलाने के तरीके हैं, आप सिर्फ अपने पापा की परी हो, अपने भाई की जान हो, अपने पति की दुनिया हो, बाहरी लोगों की नहीं।
🤝और हां ये बातें आपको मैसेंजर में, व्हाट्सएप पर ही मिलेंगे, खुलेआम किसी कमेंट में नहीं।
आपको सावधान रहना है, परिवार से बड़ा कोई हितैषी नहीं है याद रखिए।
अगर ये बातें आपके पति या परिवार के लोग बोले तो हो महत्व दें, अन्यथा दाएं बांए करे ऐसे लोगों को