खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर 11 नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे


 

जनपद रामपुर:-

नित्य समाचार 👁👁

रामपुर जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह के निर्देश पर और आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायत के आधार पर खाद्य एवं पेय पदार्थों में मिलावट की जांच हेतु सहायक आयुक्त खाद्य/अभिहित अधिकारी सुनील कुमार शर्मा द्वारा बृहस्पतिवार को विशेष अभियान चलाया गया।विशेष छापामार अभियान में शाहबाद गेट स्थित दूधिया प्रेमशंकर, बाबूराम, जुल्फकार से दूध का 1-1 नमूना,बसअड्डा स्थित शकाहारी भोजनालय के वारिस से पका रंगीन चावल और मेदा का 1-1 नमूना,बिलासपुर स्थित गुप्ता स्वीट्स के आशीष गुप्ता की दुकान से रंगीन नारियल लड्डू का 1 नमूना,बिलासपुर स्थित राजकुमार गुप्ता की मिठाई की दुकान से बूंदी का लड्डू का 1 नमूना, बिलासपुर स्थित मुंशीलाल की मिठाई की दुकान से बेसन के लड्डू का 1 नमूना, बिलासपुर स्थित मुरारी राठौर की दुकान से बूंदी दाना का 1 नमूना, ग्राम ज्वालापुर भैंसिया, बिलासपुर से वसीम अहमद की चक्की से मिर्च पाउडर और सरसों का तेल का 1-1 नमूना लिया गया।इस प्रकार विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 11 नमूनें संग्रहीत करके जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त मिलावट की प्रकृति के अनुरूप नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।सचल दल में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा,खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण मनोज कुमार, राहुल शुक्ला,अशोक कुमार देवकान्त,धर्मपाल सिंह,शहाबुद्दीन उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!