जनपद रामपुर:-
नित्य समाचार👁👁
प्रधान संपादक डी के सिंह🙏🙏
जिला रामपुर की तहसील बिलासपुर में दशलक्षण महापर्व के समापन पर नगर में जैन समाज द्वारा श्रीजी की विशाल एवं भव्य रथयात्रा निकाली।जिसका जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया।इस दौरान यात्रा में झांकियों व भक्ति नृत्यों की धूम रही।पुजारियों ने पांडुक शिला पर तीर्थंकर प्रतिमा का 1008 कलशों से मंगल अभिषेक किया।नगर के मुहल्ला साहूकारा स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर से बृहस्पतिवार की दोपहर रथयात्रा का प्रारंभ हुआ।मंदिर से श्रीजी की प्रतिमा को खवासी बने नितिन जैन ने मस्तक पर धारण कर सुंदर रथ के ऊपरी भाग में विराजमान किया।निचले भाग में कुबेर बनकर मनीष जैन बॉबी बैठे।रथ के चारों कोनों पर इंद्रों के रूप में प्रदीप जैन,कपिल जैन,अग्रिम जैन व आरव जैन खड़े हुए।रथ के सारथी की कमान जैन समाज के अध्यक्ष नरेश कुमार जैन ने संभाली। जोरदार जयकारों की गूंज के साथ शुरू हुई रथयात्रा में जैन समाज के बैनर व ध्वज के साथ ढोल-नगाड़े और कई वाद्य यंत्र व बैण्ड शामिल थे,जोकि धार्मिक धुनें बजाते चल रहे थे।विभिन्न धार्मिक प्रसंग दर्शाती झांकियां, सुंदर सवारियां,अहिंसा व शाकाहार के संदेश लिखे पट्टिका वाहन,सुसज्जित अश्व आदि कई चीजें आकर्षण का केन्द्र रहीं।मंगल कलश लेकर चल रहीं इंदु जैन के पीछे पीत वस्त्र पहने महिलाएं नृत्य करती चल रही थीं। रथ के आगे श्वेत वस्त्र पहने पुरुष भी जयकारे लगाते तथा नाचते हए चल रहे थे। बाहर से आए कलाकार और भजन मंडली भी शामिल रही। श्रद्धालुओं ने श्रीजी के दर्शन कर आरती की। रास्ते में स्थान-स्थान पर यात्रा में शामिल लोगों पर पुष्पवर्षा की गई और और जलपान भी वितरित किया गया। चेयरमैन चित्रक मित्तल ने नगर पालिका के सामने अपने सभी कर्मचारियों के साथ रथयात्रा का शानदार स्वागत किया। ब्लॉक प्रमुख कुलवंत सिंह औलख, राज्यमंत्री पुत्र गुरकीरत औलख, भाविप अध्यक्ष सुनील गुप्ता, सपन अग्रवाल एडवोकेट आदि ने भी यात्रा का अभिनंदन किया। नगर भ्रमण के पश्चात यात्रा माठखेड़ा रोड स्थित भगवान महावीर नेत्र चिकित्सालय पहुंची। वहां निर्मित पांडुक शिला पर पुजारियों ने धार्मिक विधि-विधान से श्रीजी का 1008 कलशों से मंगल अभिषेक किया। अन्य धार्मिक कार्यक्रम भी हुए। इस अवसर पर समाज के मुख्यमंत्री नवीन जैन एडवोकेट, आदेश जैन, संदेश जैन, सुदीप जैन, प्रकाश चंद्र जैन, सचिन जैन, प्रियांश जैन, राशि जैन, सीमा जैन, श्रद्धा जैन, बबीता जैन, अजय जैन, बीना जैन, संजीव जैन, विजय जैन, प्रमोद जैन, स्वदेश जैन आदि उपस्थित रहे।