विवेकानन्द यूथ अवार्ड हेतु इच्छुक युवा 15 सितम्बर तक कर सकते हैं आवेदन* 


जनपद रामपुर :-

नित्य समाचार 👁👁

संपादक डीके सिंह🙏

रामपुर प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी नन्दन सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में विवेकानन्द यूथ अवार्ड व्यक्तिगत श्रेणी के अन्तर्गत युवाओं (पुरुष/महिला) को विस्तृत गाइड लाइन्स के अनुसार राष्ट्रीय विकास एवं सामाजिक सेवा क्षेत्र में यथा खेलकूद, सामाजिक वृक्षारोपण, परिवार कल्याण, अल्प बचत, रक्तदान, नशामुक्ति, जल संरक्षण, पुस्तकालय एवं वाचनालय की स्थापना एवं संचालन, जैविक खेती, सौर ऊर्जा संयत्र स्थापना स्वच्छता कार्यक्रम, राष्ट्रीय एकीकरण, साक्षरता, आपदा प्रबन्धन, मतदाता जागरूकता, स्वास्थ्य, अनुसंधान, कला, संस्कृतिक और साहित्य, मानव अधिकारों को बढ़ावा देना, पर्यटन, पारम्पारिक चिकित्सा, साक्रिय नागरिकता, सामुदायिक सेवा, खेल और शैक्षिक उत्कृष्टता एवं स्मार्ट लर्निंग इत्यादि क्षेत्रों में सराहनीय योगदान किया हो, को राज्य सरकार द्वारा व्यक्तिगत श्रेणी का विवेकानन्द यूथ अवार्ड प्रदान किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि यह विवेकानन्द यूथ अवार्ड (व्यक्तिगत श्रेणी में) 01अप्रैल, 2024 से 31मार्च,2025 तक किये गये कार्यों के आधार पर व्यक्तिगत श्रेणी में इच्छुक युवाओं (पुरुष/महिला) जिनकी उम्र 15 वर्ष से 35 वर्ष तक हो, उत्तर प्रदेश के नागरिक हों तथा जीवनकाल में पहले कभी यह पुरस्कार प्राप्त नहीं हुआ हो, वह अपने आवेदन पत्र जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी, रामपुर के कार्यालय विकास भवन स्थित कक्ष-32-33 में 15 सितम्बर, 2025 तक उपलब्ध करा सकते हैं।

किसी सरकारी सेवा में अर्थात् केन्द्र / राज्य सरकार, सार्वजनिक उपक्रमों, विश्वविघालयों, स्कूल/कॉलेज आदि में कार्यरत व्यक्ति पुरस्कार के लिए पात्र नहीं हैं।

अधिक जानकारी के लिए प्रभारी जिला युवा कल्याण एंव प्रा०वि०द० अधिकारी  नन्दन सिंह के मो0नं0 7983097330 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!