जनपद मुरादाबाद🇮🇳🇮🇳
नित्य समाचार👁👁
प्रधान संपादक डीके सिंह🙏🙏
मुरादाबाद👉 जेलर सुरेश कुमार मिश्र ने जिला कारागार के गेट पर शनिवार की दोपहर तलाशी के दौरान एक अधिवक्ता के जेब से 100 ग्राम चरस – मिलने पर केस दर्ज कराया है। रिपोर्ट के मुताबिक, अधिवक्ता शरद कुमार जेल में बंद एक बंदी को नशीला पदार्थ देने आए थे। सिविल लाइंस पुलिस ने अधिवक्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह के मुताबिक, जेलर ने सिविल लाइंस थाने की पुलिस को दी तहरीर देकर बताया कि शनिवार दोपहर करीब 3:04 बजे डिप्टी जेलर मूल कुमार राही ने सूचना दी कि एडवोकेट शरद कुमार बंदी राधेश्याम और नीरज से मिलने के लिए जिला कारागार आए हैं। अधिवक्ता की दूसरे गेट पर
तलाशी के दौरान उनकी पैंट की जेब से सफेद पॉलिथीन में लिपटा काले का 100 ग्राम पदार्थ बरामद हुआ। पूछताछ करने पर स्वीकार किया कि बरामद पदार्थ चरस है। चरस यह अपने गांव के ही रहने वाले बंदी राधेश्याम निवासी चंदनपुर मूंढ़ापांडे को देने के लिए लाए थे।
बरामद चरस उन्होंने विशाल निवासी कटरा पूरन जाट भगवती मंदिर के पीछे से खरीदी थी। पूरे घटनाक्रम की जेलर ने वीडियोग्राफी कराई। अधिवक्ता से माफीनामा भी लिया गया। उसकी प्रति जेल प्रशासन ने पुलिस को सौंपी है। थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि जेलर की तहरीर पर पुलिस ने अधिवक्ता शरद कुमार और विशाल के खिलाफ केस दर्ज किया है।