जिला रामपुर🇮🇳🇮🇳
नित्य समाचार👁👁
प्रधान संपादक डीके सिंह🙏
बिलासपुर👉जिला रामपुर में भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत की बैठक नवीन मंडी परिसर बिलासपुर में संपन्न हुई पंचायत में धान के केदो पर किसानों का धान न तुलना एवं बिचौलियों द्वारा किसानों को लूटे जाने का मुद्दा उठाया गया किसानों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ज्ञानपाल यादव ने कहा कि अधिकारी किसानों के प्रति गंभीर नहीं है किसानों का मंडी में शोषण हो रहा है किसानों का धान कम रेट में खरीदा जा रहा है सरकारी केदो पर सन्नाटा छाया हुआ है सरकारी रेट पर किसानों का धान खरीदा जाए अन्यथा बड़ा आंदोलन किया जाएगा किसानों से अपील करते हुए यादव ने कहा कि जाति धर्म मंदिर मस्जिद से ऊपर उठकर देश हित में और अपने परिवार हित में काम करें किसान मजदूर की एकता ही देश की ताकत है कुछ अधिकारी कानून और संविधान का पालन नहीं कर रहे हैं ऐसे अधिकारियों से निष्पक्षता की उम्मीद न्याय की उम्मीद किसान मजदूर को बहुत कम है प्रशासन किसान मजदूर की पीड़ा को समझे महंगाई को देखते हुए धान के दाम बहुत कम है सरकार द्वारा रेट तय किए गए हैं बहुत कम है बावजूद उसके सरकार के रेट में धान नहीं खरीदा जा रहा है सरकारी मूल्य 2300 कुछ और मौजूदा हालात मैं मंडी व्यापारियों के द्वारा 1300 से लेकर ₹1500 तक धान की खरीद हो रही है यह किसानों के साथ जुल्म है बैठक की अध्यक्षता महिला जिला अध्यक्ष ने की संचालन जिला महासचिव हरिशंकर यादव ने किया में आदि शामिल रहे