जनपद रामपुर🇮🇳🇮🇳
नित्य समाचार👁👁
बिलासपुर डांडिया वन क्षेत्र में अवैध कटान से हरियाली गायब, वन विभाग पर स्थानीय लोगों ने लगाया लापरवाही का आरोप|रामपुर जिले की बिलासपुर तहसील में डांडिया वन में पौधारोपण अभियानों के बावजूद रबाना रेंज का जंगल तेजी से ठूंठ में बदल रहा
है। वन विभाग की कथित उदासीनता और लापरवाही के कारण पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है।
जंगल से आए दिन हरे पेड़ों की अवैध कटाई की जा रही है। इसके साथ ही, वनों में स्थित बांस के झुरमुट (बसवारी) भी उजाड़ होते जा रहे हैं, जिससे वन क्षेत्र सिकुड़ता जा रहा है।
रबाना बीट के जंगल में सागौन के हरे पेड़ खुलेआम काटे जा रहे हैं। इस बीट में दिन में कटाई छटाई और सफाई होती है और रात को और सुबह तड़के कभी साइकिल तो कभी मोटरसाइकिल पर लकड़ी की ढुलाई शुरू हो जाती है इन पेड़ों की कटाई में स्थानीय वन वाचरों और वीट प्रभारी व वन दारोगा की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है।
स्थानीय नागरिको ने आरोप लगाया है कि वन विभाग लकड़ी काट कर ले जाने बालों और वन विभाग की भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है

